आंध्र प्रदेश: दो ट्रेनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत, हादसे की वजह का पता चला | Sanmarg

आंध्र प्रदेश: दो ट्रेनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत, हादसे की वजह का पता चला

विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार (29 अक्टूबर) देर शाम को ट्रेन दुर्घटना हो गई। इस दौरान दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं। हादसे में अब तक 14 यात्रियों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 29 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी हैं, जबकि बाकियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह हादसा हावड़ा-चेन्नई लाइन पर हुआ। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर कंटाकापल्ले और अलामंदा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। हादसे में दोनों ट्रेनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद रूट पर कई ट्रनों को डायवर्ट किया गया। जबकि कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया।

‘रात 12 बजे तक हो चुका था रेस्क्यू’

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा कि ट्रैक का बहाली का काम किया जा रहा है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम कल रात 12 बजे तक पूरा हो गया था। 11 लोगों की मौत हुई है, 50 के आस-पास लोग घायल हुए हैं। रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम आज शाम 4 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है।

सिग्नल चूक कर पार हुई ट्रेन

शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि टक्कर मानवीय गलती हुई है। सूत्रों के मुताबिक रायगढ़ा जाने वाली ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई। ट्रेन का ड्राइवर कथित तौर पर सिग्नल चूक गया और रेड सिग्नल पार कर गया। इस वजह से धीमी गति से आगे चल रही लोकल ट्रेन के साथ उसकी टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर की वजह से ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना के समय ट्रेनों में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद आसपास के लोग आए और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत बचाव के लिए पहुंची। वाल्टेयर डिवीजन रेलवे मैनेजर, सौरभ प्रसाद ने हालात की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि पीछे की ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई थी, जिसकी वजह से टक्कर हुई और आगे की ट्रेन के तीन डिब्बे और पीछे की ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

घायलों-मृतकों के परिजनों को राहत राशि की घोषणा

घटना पर दुख जताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मदद का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली घायलों के लिए 50,000 रुपए मदद राशी की घोषणा की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मृतकों के परिवार के लिए दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने का ऐलान किया है।

 

रेलवे और आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर:

  • कॉमर्शियल कंट्रोल (रेलवे): 82415
  • विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन (वीएसकेपी): 0891-2746330, 0891-2744619, 8500041670, 8500041671, 8106053052
  • विजयनगरम रेलवे स्टेशन (VZM): 08922-221206, 08922-221202
  • श्रीकाकुलम रोड रेलवे स्टेशन (सीएचई): 08942-286213, 08942-286245
  • नौपाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन (एनडब्ल्यूपी): 0891-2885937, 9949555022

 

Visited 171 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर