कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा, बीते 24 घंटे में 600 से ज्यादा पॉजिटिव | Sanmarg

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा, बीते 24 घंटे में 600 से ज्यादा पॉजिटिव

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 636 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा वायरस संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, देशभर में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 4,394 हो गई है।

इन राज्यों में हुई मौत

कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटों में कुल 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें से 2 मौतें केरल तो वहीं 1 मौत तमिलनाडु में दर्ज की गई हैं। देश में कोरोना के कारण अब तक 5,33,364 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में कुल 548 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है।

31 दिसंबर को आए थे 841 मामले

रविवार के दिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 841 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, ये मामले बीते 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। इस दौरान केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत भी हो गई थी। बता दें कि देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे।

Visited 45 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर