
बिहार : बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। बिहार विधानसभा के सदन के अंदर वेल में विपक्ष समानांतर सदन चलाया जा रहा है. एक तरफ़ सदन की कार्रवाई चल रही है वही दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। मालूम हो कि शुक्रवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं बीजेपी विधायक।