ममता ने शुरू कर दी है बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने की कवायद, आखिर क्या है वजह?

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस और भाजपा से समान दूरी बनाते हुए बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने की कवायद फिर से शुरू कर दी हैं। साथ ही ममता ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पहली बैठक होने वाली है। इस बैठक में इस साल होने वाले तीन विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। यहां यह महत्वपूर्ण है कि समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस की तरह अकेले चुनाव लड़ने कर दिया है।

ऐसे में ममता बनर्जी ने पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आज ही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में भी कोलकाता में शुरू हो रही है। इस बैठक में पार्टी की रणनीति पर मुहर लगेगी। वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने अगले सप्ताह ओडिशा के दौरे पर जाने वाली है। उस दौरे के दौरान वह ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ भी मुलाकात करेंगी।

 

 

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा से प्रसन्न होंगे शनि देव, जानें पूजा विधि और उपाय

कोलकाता: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन 28 मार्च 2023 को मां दुर्गा का सबसे शक्तिशाली स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा होगी। कालों की काल मां आगे पढ़ें »

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को कहा ‘गोल्डन लेडी’, संविधान की रक्षा करने का किया आग्रह

सम्मान कार्यक्रम में सीएम ने द्रौपदी मुर्मू को दुर्गा की प्रतिमा सौंपी आदिवासी नृत्य में सीएम ने ताल से ताल मिलाया, राष्ट्रपति हुईं मुग्ध सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : आगे पढ़ें »

ऊपर