पुजारियों, इमामों को बड़ा तोहफा, सीएम ममता ने बढ़ाया मासिक भत्ता | Sanmarg

पुजारियों, इमामों को बड़ा तोहफा, सीएम ममता ने बढ़ाया मासिक भत्ता

मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने पंडितों-पुरोहितों और इमामों को मिलने वाले में भत्ते में बढ़ोतरी की। सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के अल्पसंख्यकों से बाहर न जाने की अपील की।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (21 अगस्त) को राज्य के रजिस्टर्ड पुराहितों, इमामों और पुजारियों के लिए बड़ा ऐलान किया। राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली भत्ते में 500-1000 प्रति महीने बढ़ोतरी का ऐलान किया। ऐलान के बाद उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया। सीएम बोलीं BJP हिंदू धर्म को बेचने की कोशिश कर रही है। पश्चिम बंगाल वह राज्य है जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं।

मासिक भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान

मासिक भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि पुरोहितों और पंडितों को 1000 रुपए पहले मिल रहे थे जिन्हें बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीना किया जाएगा। वहीं, मोअज्जमों को 2000 हजार रुपए भत्ते के रूप में मिल रहे थे जिन्हें बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। इसके अलावा जिन इमामों को हर महीने 2500 रुपए भत्ता मिलता था ऐलान के बाद अब उन्हें 3000 रुपए मिलेंगे। बता दें कि राज्य के करीब 30 हजार इमामों और 20 हजार मोअज्जमों को सरकार की ओर से मासिक भत्ता दिया जाता है। इसका वितरण वक्फ बोर्ड की ओर से किया जाता है।

स्कॉलरशिप के मुद्दे पर केंद्र पर भड़कीं सीएम

केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री ममता ने स्कॉलरशिप रोक का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने ज्यादातर स्कॉलरशिप को रोक दिया है। वहीं, मुस्लिमों के विकास के लिए हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं। फर्जी मदरसों पर सीएम ने कहा कि ऐसे जगहों पर छात्रों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। हम फर्जी मदरसे का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। उन्होंने कहा कि 97 फीसदी ओबीसी मुसलमान हैं। केंद्र सरकार ने अपना फंड देना बंद कर दिया है लेकिन हम फंड दे रहे हैं। लोगों को छात्रावास भत्ता भी दिया जा रहा है। डब्ल्यूबीसीएस, आईपीएस, आईएएस उम्मीदवारों के लिए मुफ्त ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

‘बड़े पैमाने पर इंडस्ट्री स्थापित होंगी’

सीएम ने कहा कि मैं देखती हूं कि अल्पसंख्यक लोग अक्सर बाहर चले जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना है। राज्य में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्री स्थापित की जाएंगी और लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को बीजेपी के जाल नहीं फंसना है। पीएम मोदी अब सिर्फ छह महीने के लिए हैं। हम उनको हटाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

पूजा समितियों के साथ होगी बैठक

बता दें कि दुर्गा पूजा आने में बस कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में पूजा की तैयारियों को लेकर मंगलवार (22 अगस्त) को सीएम पूजा समितियों के साथ बैठक करेंगी। पिछले साल 42 हजार 28 पूजा समितियों को मुख्यमंत्री की ओर से 60 हजार रुपए का अनुदान मिला था।

Visited 257 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर