13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, बंगाल की 4 सीटों पर होगी वोटिंग | Sanmarg

13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, बंगाल की 4 सीटों पर होगी वोटिंग

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। होने वाले चुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर जिन सीटों पर चुनाव होंगे उनका नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है। 10 जुलाई को होने वाले चुनाव में बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटें जिन पर उपचुनाव होने हैं

  • मानिकतला
  • राणाघाट साउथ
  • बागदा
  • रायगंज

बिहार की 1 विधानसभा सीट

  • रुपौली

उत्तराखंड की 2 सीटें

  • बद्रीनाथ
  • मंगलौर

हिमाचल प्रदेश की 3 सीटें

  • देहरा
  • हमीरपुर
  • नालागढ़

पंजाब की 1 सीट

  • जालंधर वेस्ट

तमिलनाडु की 1 विधानसभा सीट

  • विक्रावंदी
सीटराज्यक्यों हो रहा उपचुनाव
रुपौलीबिहारविधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दिया
रायगंजपश्चिम बंगालविधायक कृष्णा कल्याणी ने इस्तीफा दिया
रानाघाट दक्षिणपश्चिम बंगालमुकुटमणी अधिकारी ने इस्तीफा दिया
बगदापश्चिम बंगालबिस्वाजीत दास ने इस्तीफा दिया
माणिकतालापश्चिम बंगालविधायक सधन पांडे का निधन
विक्रावंदीतमिलनाडुविधायक थिरू एन पी का निधन
अमरवाड़ामध्य प्रदेशविधायक कमलेश प्रताप ने इस्तीफा दिया
बद्रीनाथउत्तराखंडविधायक राजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद हुई खाली
मंगलौरउत्तराखंडविधायक सरवत अंसारी का निधन
जालंधर वेस्टपंजाबविधायक शीतल अंगुरल ने इस्तीफा दिया
देहराहिमाचल प्रदेशविधायक होशयार सिंह ने इस्तीफा दिया
हमीरपुरहिमाचल प्रदेशविधायक आशीष शर्मा का इस्तीफा
नालागढ़हिमाचल प्रदेशविधायक केएल ठाकुर का इस्तीफा
Visited 84 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर