गुजरात के नवसारी सड़क हादसे में 9 की मौत, मिनी बस और एसयूवी की

नवसारी: गुजरात के नवसारी में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक मिनी बस और एसयूवी की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। नवसारी ग्रामीण पुलिस निरीक्षक डी.के. पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना वेसमा सर्कल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 48 पर हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसयूवी फॉर्च्यूनर वलसाड से अंकलेश्वर की ओर जा रही थी और मिनी बस अहमदाबाद से वलसाड की ओर रही थी।
बस चालक को हार्ट अटैक आने से हुआ हादसापुलिस अधिकारी पटेल ने कहा कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ा था, इसके कारण यह दुर्घटना हुई। मृतकों में आठ एसयूवी में यात्रा कर रहे थे और एक बस यात्री था। हादसे में एसयूवी सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। एसयूवी में सवार नौवें यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एसयूवी सवार प्रोलाइफ बायो-केमिकल लिमिटेड, अंकलेश्वर के थे।

 

Visited 81 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Shanivar Upay: शनिवार के दिन करें ये उपाय, कई परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

कोलकाता: भगवान शनिदेव लोगों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं। जो व्यक्ति जैसे कर्म करता है वैसा ही फल पाता है। इसलिए आगे पढ़ें »

ऊपर