
द. 24 परगनाः साल के अंत में दक्षिण 24 परगना के महेशतला से दर्दनाक कांड हुआ। स्थानीय काली मंदिर के पीछे खून से लथपथ शव बरामद किया गया। शव कंबल में लिपटा हुआ था। ज्ञात हुआ है कि शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने महेशतला स्थित काली मंदिर के पीछे एक शव पड़ा देखा। उन्होंने महेशतला थाने को सूचना दी। पुलिस ने आकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक धारणा यह है कि व्यक्ति के सिर पर ईंट मारकर हत्या की गई है। हालांकि, जहां से शव बरामद किया गया, वहां हत्या नहीं की गई थी। वहीं, शव को कंबल में लपेट कर रात के अंधेरे में फेंक दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम हफीजुल मलिक है।