Durga Puja 2023 : दूधिया रोशनी में नहाया महानगर, पंडालों में लगने लगी भीड़ | Sanmarg

Durga Puja 2023 : दूधिया रोशनी में नहाया महानगर, पंडालों में लगने लगी भीड़

रास्ते से लेकर फुटपाथ भी तैयार

बता करें रास्तों और फुटपाथ की तो वह भी लगभग बन कर तैयार है। मालूम हो कि यह रास्ते काफी समय से खराब थे और मौसम के खराब होने कारण इनका काम भी नहीं हो पा रहा था, लेकिन मौसम के साफ होते ही कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों ने रात भर मेहनत कर कोलकाता की सड़कों और फुटपाथ को दुरुस्त कर दिया है। इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि शहर की 90 प्रतिशत सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है।

कोलकाता : ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः’ की आवाज के साथ महालया के दिन लोगों के दिन की शुरुआत हुई। इस दिन गंगा घाटों में तर्पण के बाद दोपहर होते-होते लोग सज संवर कर घूमने के लिए निकल पड़े। मेट्रो से लेकर तमाम यातायात वाहनों में लोगों की भीड़ दिखी। परंपरागत से लेकर पाश्चात्य परिधानों में लोग सड़काें पर घूमते नजर आये। लोग उत्साह से लबालब, क्योंकि यह है कोलकाता की दुर्गापूजा। आखिरकार हो भी क्यों ना, दुनिया भर में कोलकाता की दुर्गा पूजा सबसे मशहूर जो है। इन दिन श्रीभूमि से सुरुचि संघ और उत्तर कोलकाता के तमाम प्रसिद्ध दुर्गापूजा पंडाल में शाम होते ही श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली, हालांकि कई पंडालों की तैयारी अभी पूरी भी नहीं हुई। कुम्हारटोली में घूमने आने वाले एक ग्रुप ने कहा कि हमें पता है कि अभी पंडालों की पूरी तैयारी नहीं हुई है पर साल भर में एक बार ही तो यह मौका आता है जब हम अपने फ्रेंड ग्रुप के साथ रात भर मस्ती करते हैं।

शाम होते रोशनी से नहाया कोलकाता

शाम होते ही पूरा कोलकाता रोशनी से जगमग हो गया। इसकी राैनक लोगों के चेहरे पर भी दिख रही थी। काेलकाता के लगभग अधिकतर पूजा पंडाल सज धज कर तैयार हैं और उनमें प्रतिमाएं भी विराजमान हैं। इस दिन कुम्हारटाेली मेें भी लोगों की भीड़ दिखी। कुछ पूजा समितियां मूर्तियों को लेकर जा रही थीं तो कुछ लेने की तैयारी में थीं।

Visited 128 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर