Kolkata Metro: आज सुबह धीमी हुई मेट्रो की चाल, दक्षिणेश्वर जाने वाली ट्रेनें रुक-रुक कर चल रही | Sanmarg

Kolkata Metro: आज सुबह धीमी हुई मेट्रो की चाल, दक्षिणेश्वर जाने वाली ट्रेनें रुक-रुक कर चल रही

कोलकाता: आज गुरुवार(23 मई) सुबह से ही मेट्रो देरी से चल रही। दिन की शुरुआत होते ही ऑफिस जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। कबीसुभाष से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो हर स्टेशन पर करीब 10 मिनट तक खड़ी है। शहीद खुदीराम से 7:36 मिनट पर रवाना हुई मेट्रो 8:47 मिनट पर रवीन्द्रसदन पहुंची।

 

मेट्रो प्रशासन ने देरी की वजह नहीं बताई

ट्रेन काफी देर तक नेता जी (कूदघाट), महानायक उत्तमकुमार (टॉलीगंज) स्टेशनों पर रुकी रही। स्टेशनों और अनाउंस करके लोगों को बोला जा रहा है कि ट्रेनें तभी रवाना होंगी जब लाइन ‘क्लियर’ होगी। लेकिन इस गड़बड़ी की वजह के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। गुरुवार को मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद से यात्रियों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। बिजी समय में ट्रेन रुकने के कारण यात्री ट्रेन से उतर कर सड़कों पर अन्य वाहनों से जाने लगे।  नतीजा यह हुआ कि ऐसे समय बसों में भीड़ भी बढ़ गई। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Visited 1,922 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर