
मुंबई : असुर के दूसरे सीजन का इंतजार अब खत्म हो गया है। वेब सीरीज असुर (Asur) का दूसरा सीजन आखिरकार 3 साल के इंतजार के बाद रिलीज हो गया है। जियो सिनेमापर वेब सीरीज असुर 2 (Asur 2) के दो एपिसोड रिलीज हो गए हैं। जिसके बाद हर एक एपिसोड रोजाना रिलीज किया जाएगा। अरशद वारसी और बरुण सोबती की जोड़ी एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही है। वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाली असुर का दूसरा सीजन भी अच्छा लग रहा है। 3 सालों से फैंस के मन में सवाल हैं कि आखिर अरशद वारसी को असली असुर मिल पाएगा। अब इसके दूसरे सीजन में असुर और भी शक्तिशाली नजर आने वाला है, वह सोशल मीडिया, टैक्नोलोजी को अपना हथियार बनाकर डर और दहशत फैलाना चाहता है। ट्विटर पर असुर 2 को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
कैसी है Asur 2?
असुर के पहले सीजन में मेकर्स ने बड़े बेहतरीन अंदाज से हिन्दू माइथोलॉजी को आज के समय में रिलेट करके दिखाया था। दर्शकों को यह कॉम्बिनेशन काफी पसंद आया था। अब सवाल उठता है कि क्या असुर 2 में भी वही थ्रिलर एक्सपीरियंस देखने को मिलने वाला है। इसका जवाब है हां! अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर असुर 2 के पहले दो एपिसोड बेहद धमाकेदार है।