
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिला में हुए भयानक दो हादसों में 4 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये। पहली घटना बुधवार रात मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित सागरदिघी चामुग्राम इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में सोम मंडल, वीथिका मंडल और संचिता मंडल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चामू गांव के पास सड़क पर एक छाई की डंपर से स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही सागरदिघी थाना पुलिस ने तीनों घायलों को रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में एक डंपर और बस की आमने-सामने की टक्कर में बस चालक की मौत हो गयी। वहीं बस में सवार कई यात्री घायल हो गये। यह घटना मुर्शिदाबाद के फरक्का में एनटीपीसी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर हुई। यह यात्री बस कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही थी।