
नई दिल्ली : अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिश्ते को लेकर हर जगह छाए रहते है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। ऐसे में फैंस भी यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर कब यह कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। वहीं हाल ही में अर्जुन कपूर के बयान से तो यही जाहिर हो रहा है कि शादी को लेकर फिलहाल उनका कोई प्लान नहीं है। दरअसल, कॉफी विद करण 7 के लेटेस्ट एपिसोड में अर्जुन कपूर और उनकी कजिन व एक्ट्रेस सोनम कपूर बतौर गेस्ट नजर आए हैं। जहां सोनम ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए तो अर्जुन ने भी मलाइका संग अपने रिश्ते पर कई सारी बातचीत की। शो के होस्ट करण जौहर ने अर्जुन कपूर से मलाइका अरोड़ा को लेकर कई सवाल किए। इन सवालों का जावब देते हुए एक्टर ने अपनी शादी के प्लान के बारे में भी बता दिया। करण ने एक्टर से पूछा आप और मलाइका अरोड़ा जल्द शादी करने वाले हैं? इसका जवाब देते हुए अर्जुन ने कहा, ‘मैं इस समय अपने करियर पर पूरा ध्यान देना चाह रहा हूं, साथ-साथ मैं प्रोफेशनली थोड़ा स्टेबल होना चाहता हूं। मैं ऐसा काम करना चाहूंगा जिस से मुझे खुशी मिले, अगर मैं खुश रहूंगा तो अपने पार्टनर को खुश रख सकता हूं’।
अर्जुन के जवाब से नाखुश हैं फैंस
जैसा कि सभी जानते हैं अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के चाहने वालों को उम्मीद थी कि यह दोनों जल्द शादी करेंगे। हालांकि, अर्जुन के बयान ने फैंस की एक्साइटमेंट पर पानी फेर दिया है। एक्टर का कहना है कि अपने रिश्ते को नाम देने से पहले वह अपने परिवार, मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान के परिवार और बाकी जनता के साथ संवेदनशील होना चाहते हैं। जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते।