भाजपा को भगाना हमारा मकसद : तेजस्वी

बिहार : बिहार में सरकार बदल चुकी है। नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने हैं। इस सरकार में नंबर टू तेजस्वी यादव हैं। आज उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व था कि किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक शक्ति बीजेपी बिहार की धरती से बाहर जाए। तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार के दावों पर कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है। उन्होंने 2024 में विपक्षी एकजुटता और प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले सभी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए। नीतीश कुमार के फैसले पर निर्भर करता है कि वह प्रधानमंत्री के चेहरें होंगे या नहीं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अब दूरदर्शन का लोगो भी हुआ भगवा, लोग बोले….

नई दिल्‍ली : भारत सरकार की प्रसार भारती सेवाओं में दूरदर्शन डीडी न्यूज चैनल ने अपना लोगो लाल से भगवा कर लिया है।इसको लेकर पूरे देश आगे पढ़ें »

तनातनी के बीच बंगाल के शिक्षा विभाग ने राज्यपाल से की यह मांग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से उन संस्थानों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियां करने का अनुरोध किया आगे पढ़ें »

ऊपर