
कोलकाताः जब भी हमें कुछ अच्छा, कुछ हटके खाने का मन होता है या फ्रेंड्स और फमिली के साथ बाहर जाना होता है और थोड़ा सा क्वालीटी टाइम स्पेंड करने होता है तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा कहां जायें कि हम हैंगआउट भी कर लें और बेहतरीन जायके का भी लुत्फ उठा लें। आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने आपके अपने सिटी ऑफ जॉय में मौजूद है इंडिया रेस्त्रां जहां आप बैठकर सुकून के दो पल जीने के साथ ही बेहतरीन, लजीज और स्वादिष्ट जायके का लुत्फ उठा सकते हैं। अब आप किस सोच में पड़ गयें आज ही अपने दोस्तों और फैमिली के साथ यहां जायें और बेहतरीन स्वाद का लुत्फ उठायें। यहां के कर्मचारी ने खुद ही बताया इनके यहां क्या कुछ स्पेशल उपलब्ध है। आईये सुनते हैं।