नये साल पर आज 1 जनवरी से बदल रहे हैं ये 3 नियम, कर लें नोट

नई दिल्ली: आज साल 2024 का पहला दिन है यानी 1 जनवरी 2024 है। साल का कैलेंडर भी आज से बदल गया है। कई लोग नए साल के जश्न में जुटें है। देश के कई मंदिरों में सुबह श्रद्धालुओं में लंबी-लंबी कतारें देखी गई। कई लोग पहाड़ी इलाकों में घूमने भी गए है तो वहीं कई लोग अपनों से मिलने गए हैं। आपको बता दें कि आज से कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं। जिनका आम आदमी की जिंदगी से सीधा सरोकार है। कहीं न कहीं आम आदमी की जिंदगी से जुड़े ये नियम खासकर मिडिल क्लास के लिए भारी होंगे।

सिम कार्ड संबंधी नियम

आज से सिम कार्ड संबंधी नियमों में बदलाव हुआ है। आज से यानि 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खऱीद के नियम बदल जाएंगे। बिना वेरिफिकेशन वाले विक्रेता सिम नहीं बेच पाएंगे.यदि वे ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें 10 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यही नहीं उपभोक्ता को भी सिम कार्ड खऱीद करते समय अपनी पहचान सुनुश्चित करनी पड़ेगी। अन्यथा ऐसे लोगों को सिम नहीं दिया जाएगा। नियम आज से लागू कर दिया गया है।

छात्र वीज़ा प्रक्रिया में बदलाव

आपको बता दें कि देश के कुछ लोग दूसरे देश में जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तो उन्हें वीजा की जरूरत होती है। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय छात्र अब तब तक कार्य मार्ग वीजा पर स्विच नहीं कर पाएंगे। ये नियम भी आज यानि 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया है। अब वीजा तब तक के लिए ही मिलेगा जब तर कोर्ष पूरा न हो जाए। सोच-समझकर ही विदेश जाकर शिक्षा लेने का मन बनाएं। क्योंकि बीच में स्विच नहीं कर पाओगे।

GST रेट में भी होगा बदलाव

जीएसटी को लेकर अभी संसय बरकरार है। बताया जा रहा था कि जीएसटी दर 8% से बढ़कर 9% हो जाएगी। लेकिन खबर लिखे जाने तक सरकार की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों का दावा है कि शाम तक वित्त मंत्रालय ये घोषणा कर सकता है। आपको बता दें कि यदि GST की दरों में वृद्धि होती है तो इसका सीधा आसर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसलिए नव वर्ष के जश्न में बदलने वाले नियमों को याद रखना भी जरूरी है।

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

शुभेन्दु अधिकारी को देख टीएमसी कर्मियों ने लगाए चोर-चोर के नारे

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम में मंगलवार को शुभेन्दु अधिकारी को देख कर टीएमसी कर्मियों ने चोर-चोर के स्लोगन लगाए। इससे इलाके आगे पढ़ें »

ऊपर