शेयर बाजार में दिखी तूफानी तेजी, पहली बार सेंसेक्स 70000 के बार बंद, निफ्टी में भी रिकॉर्ड स्तर

नई दिल्ली: गरुवार(14 दिसंबर) का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए जबरदस्त दिन रहा। आज घरेलू शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स आज को 929.60 अंक की जोरदार मजबूती के साथ 70514.20 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के आखिर में 256.35 अंक की मजबूती के साथ 21182.70 के लेवल पर बंद हुआ।

आज इन स्टॉक्स में दिखी हलचल

कारोबार के दौरान आज इन्फ्रा, एनर्जी, मेटल और ऑटो स्टॉक्स में उछाल देखा गया। यहां तक कि आज आईटी इंडेक्स 20 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ। मिड कैप, निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में हरे निशान में कारोबार हुआ। इनमें निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। इसी तरह, निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयरों में उछाल देखा गया। इसी तरह, बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर में खरीदारी रही। कच्चे तेल की कीमतों में हालिया गिरावट के बाद निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। इससे मुद्रास्फीति का दबाव भी कम हुआ है। एशियाई मार्केट में भी आज काफी हलचल देखने को मिली।

ये शेयर कारोबार के दौरान पिछड़े

कारोबार के दौरान वित्तीय सेवाओं, प्राइवेट बैंक, तेल और गैस शेयरों में भी एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। हालांकि मीडिया, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली। एनएसई निफ्टी 50 पर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो और एचसीएल टेक सबसे ज्यादा मजबूत होने वाले स्टॉक्स रहे, जबकि पिछड़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, नेस्ले इंडिया, सिप्ला और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।

 

 

Visited 26 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Sushil Modi : पंचतत्व में विलिन हुये सुशील मोदी

पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को मंगलवार करीब 2.20 बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट पर आगे पढ़ें »

ऊपर