Stock Market : सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद

Fallback Image

मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई और आज वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 के लेवल पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरकर 19,543.10 के लेवल पर क्लोज हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मॉनेटरिंग पॉलिसी के नतीजे जारी किए गए, जिसमें रेपो रेट्स की दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया। आज के कारोबार के बाद में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर पर काफी दबाव देखने को मिला है। इसके अलावा आज जी एंटरटेनमेंट और सोनी के मर्जर को मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद में मीडिया सेक्टर में तेजी रही। ZEEL का शेयर आज 16 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है।

हरे निशान पर ये बंद

आज के कारोबार के बाद में सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर की लिस्ट में 10 स्टॉक ही हरे निशान में क्लोज हुए हैं। इसके अलावा 20 कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट रही है। आज का टॉप गेनर स्टॉक इंडसइंड बैंक रहा है। वहीं, टॉप लूजर स्टॉक एशियन पेंट्स रहा है।

किन शेयरों में आई बिकवाली?
आज गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में एशियन पेंट्स के अलावा कोटक बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, ICICI Bank, HDFC Bank, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, मारुति, एचयूएल, टीसीएस,एनटीपीसी, इंफोसिस, अल्ट्रा केमिकल, टाटा स्टील समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट आई है।

किन शेयरों में रही तेजी?
आज तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में इंडसइंड बैंक के अलावा जेएसडब्लू स्टील, टाइटन, पॉवर ग्रिड, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, बजाज फिनसर्व और विप्रो के शेयरों में बढ़त रही है।

 

Visited 80 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

प्रोटीन से भरपूर इन सब्जियां को खाकर आप भी रह सकते है स्वस्‍थ…

कोलकाता : आलू को सभी सब्जियों का राजा माना जाता है। इसका प्रयोग किसी भी सब्जी में मिलाकर उसके स्वाद को और स्वादिष्ट बनाता है। आगे पढ़ें »

ऊपर