रिकॉर्ड ऊंचाई छूकर सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, जानें Sensex-Nifty का अपडेट | Sanmarg

रिकॉर्ड ऊंचाई छूकर सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, जानें Sensex-Nifty का अपडेट

नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार दमदार ओपनिंग के बाद सपाट बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 0.08 फीसदी या 58.80 अंक की गिरावट के साथ 74,683.70 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी मंगलवार को 0.11 फीसदी या 24.55 अंक की गिरावट के साथ 22,641.75 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 34 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से मंगलवार(09 अप्रैल) को सबसे अधिक तेजी अपोलो हॉस्पिटल में 3.13 फीसदी, हिंडाल्को में 2.05 फीसदी, ICICI बैंक में 1.89 फीसदी, इंफोसिस में 1.39 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 1.12 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर टाइटन के शेयर में 1.78 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.59 फीसदी, कोल इंडिया में 1.52 फीसदी, रिलायंस में 1.35 फीसदी और एशियन पेंट में 1.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: LokSabha Elections 2024: बंगाल में पहले चरण के चुनाव में 37 उम्मीदवार, 10 हैं करोड़पति …

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 1.13 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.45 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.53 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.25 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.04 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.36 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.31 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी ऑटो में 0.31 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.62 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.26 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.19 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.79 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.44 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.84 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

ये भी देखें…

 

 

 

Visited 32 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर