मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार(21 नवंबर) के कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बाजार के मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। BSE सेंसेक्स 275.62 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 65,930 अंक और निफ्टी 89.40 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,783.40 अंक पर बंद हुआ।
लार्जकैप, मिडकैप में अधिक खरीददारी
बाजार में तेजी की वजह वैश्विक कारणों को माना जा रहा है, जिसके चलते लगातार खरीदारी हो रही है। आज लार्जकैप और मिडकैप शेयर में सबसे अधिक खरीदारी हुई। स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बिकवाली देखी गई। ऑटो, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी और सरकारी शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई। आईटी, सरकारी बैंक और एफएमसीजी शेयरों में दबाव देखा गया।टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, रिलायंस, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारतीय एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, नेस्ले और विप्रो के शेयर बढ़कर बंद हुए। वहीं, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, एसबीआई, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एचयूएल के शेयर गिरावट में बंद हुए।