कब और कितने बजे तक चलेंगी कक्षाएं, कैसी होगी पाठशाला

नये शैक्षणिक वर्ष के लिए गाइडलाइन जारी
शिक्षकों के लिए भी कई दिशा – निर्देश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नये शिक्षा वर्ष में कक्षाओं की समय-सूची, छुट्टियां व अन्य कई विषयों पर गाइडलाइंस जारी की गयी है। कक्षाएं कितने बजे से शुरू होंगी, क्या समय होगा इत्यादि चीजों पर मध्य शिक्षा पर्षद की तरफ से बताया गया है। नये शैक्षणिक वर्ष में कक्षाएं कब शुरू होंगी? विस्तृत शैक्षणिक कैलेंडर पर्षद द्वारा दिशा-निर्देशों के रूप में दिया गया है। इतना ही नहीं, शिक्षकों को विभिन्न दायित्वों से भी अवगत कराया गया है।
एक नजर निर्देशिका की अहम बातों पर
निर्देशिका के अनुसार सुबह 10.40 बजे प्रार्थना शुरू होगी। इसके लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद 10.50 से कक्षाएं शुरू होंगी। शाम 4.30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। शिक्षक-शिक्षिकाओं को सुबह 10.40 के पहले स्कूल में आ जाना होगा। वहीं 10.50 के बाद आने से उसे लेट मार्क के तौर पर देखा जायेगा। वहीं शिक्षक- शिक्षिका एवं नॉन टीचिंग स्टाफ 11.05 के बाद आते हैं तो उस दिन उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा।
जारी दिशा-निर्देशों में शिक्षक के लिए भी कई गाइडलाइंस के मुताबिक शिक्षक शिक्षिकाएं कक्षा चलने के दौरान और लेबोरिटी में मोबाइल फोन या स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करने आवेदन किया गया ताकि बच्चों की एकाग्रता नहीं बिगड़े। मोबाइल फोन या स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने के लिए प्रधान शिक्षक से लिखित अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा भी कई गाइडलाइंस शामिल हैं।

Visited 159 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते आगे पढ़ें »

ऊपर