West Bengal: ममता सरकार 11वीं के छात्रों को देगी 10-10 हजार रुपये, जानें कारण

कोलकाता: बंगाल सरकार ने राज्य बजट में ही छात्रों के लिए टैबलेट की घोषणा की थी। इस बार 12वीं नहीं बल्कि 11वीं क्लास के छात्रों को टैब दिया जाएगा। इसके लिए सरकार छात्रों के खाते में 10,000 रुपये भुगतान करेगी। यह अधिसूचना विकास भवन से जारी की गयी है। इस अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि अगले वित्तीय वर्ष यानी 2024-25 से सरकारी, राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों और मदरसों के 11वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट, कंप्यूटर या स्मार्ट फोन खरीदने के लिए यह पैसा दिया जाएगा।

इन छात्रों को मिलेगा लाभ
राज्य शिक्षा विभाग ने ‘युवाओं का सपना’ योजना के माध्यम से यह टैब देने की अधिसूचना जारी कर दी है। CMO सूत्रों के अनुसार, मंगलवार(14 मार्च) को इस योजना के तहत राज्य के सरकारी और राज्य सहायता प्राप्त हाई स्कूलों और उच्च मदरसों के 11वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट या स्मार्ट फोन देने की अधिसूचना प्रकाशित की गई है। दूसरे शब्दों में कहें तो जो लोग माध्यमिक पास करके 11वीं कक्षा में एडमिशन लेंगे उनके बैंक खाते में भी यह पैसा आएगा।

ये भी पढ़ें: Underwater Metro: गंगा नदी के नीचे सुरंग में फंस गई मेट्रो तो क्या होगा ? कैसे निकलेंगे यात्री? यहां जानें सबकुछ

विकास भवन की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि अगले वित्तीय वर्ष यानी 2024-25 में सरकारी,मदरसा बोर्ड के छात्रों को मोबाइल या टैबलेट खरीदने के लिए यह वित्तीय अनुदान दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक करीब 20 लाख छात्रों को 10,000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के लिए राज्य सरकार को करीब 2 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा इसी सप्ताह या मार्च के दूसरे सप्ताह में हो सकती है। इससे पहले राज्य सरकार ने यह अधिसूचना प्रकाशित की। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उच्च माध्यमिक शिक्षा 11वीं से शुरू होती है। इसीलिए 11वीं कक्षा से ही स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। इससे छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। पहले यह बारहवीं कक्षा में दिया जाता था। यानी इस बार 10वीं से 11वीं कक्षा में जाने पर ही छात्र टैब खरीद सकते हैं।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Loksabha Elections 2024 : आज पांचवें चरण का मतदान, राज्य के 7 लोस सीटों पर होगी वोटिंग

कोलकाता : 18वें लोकसभा के लिए पांचवें चरण का चुनाव राज्य के सात लोकसभा क्षेत्र बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में आज आगे पढ़ें »

ऊपर