नदिया : नदिया के रानाघाट थाना अंतर्गत तालपुकुरपाड़ा इलाके में रहने वाली एक युवती पर शनिवार की रात अचानक ही घर में घुसकर उसके प्रेमी ने धमकाया और फिर उस पर केरोसिन उड़ेल दिया। उसके गलत इरादों को देखते युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसे सुनकर घरवाले वहां पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। घरवालों ने युवती पर पानी डाल उसे से बचाया। हालांकि अभियुक्त चंदन सरकार उन्हें चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। आरोप है कि चंदन के साथ युवती का प्रेम संबंध था मगर उसके गलत व्यवहार के कारण ही पीड़िता ने चंदन से सारे संपर्क तोड़ दिए। इसके लिए ही अभियुक्त ने युवती को जलाकर मार डालने की कोशिश की। पीड़िता के परिवारवालों का आरोप है कि चंदन के आपराधिक प्रवृत्ति होने के कारण ही उसे संपत तोड़ा गया है। उनका आरोप है कि अभियुक्त ने इसके बाद भी उसपर एसिड हमला करने की भी धमकी दी है जिसको लेकर पूरा परिवार की आतंकित है।
Visited 112 times, 1 visit(s) today