बनगांव : हाथ में पुलिस की 9एमएम पिस्तौल क साथ सेल्फी लेकर उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर वायरल करने वाले अभियुक्त सोनाई घोष उर्फ बाबाई की इस हरकत का कड़ा विरोध हो रहा है। बनगांव जिला भाजपा अध्यक्ष देवदास मंडल ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये हैं। उनका आरोप है कि बागदा में उपचुनाव के दिन बाबाई पुलिस की गाड़ी का ड्राइवर था और अपने इस काम के बीच ही उसने मालीपोता में बूथ जाम कर मतदाताओं को परेशान किया था। इस मामले को लेकर बनगांव जिला पुलिस ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। फिलहाल जिला पुलिस ने बनगांव महिला थाने की एएसआई जिसकी वह पिस्तौल है उससे जवाब तलब भी किया है। भाजपा नेता का आरोप है कि पुलिस की गन से खिलवाड़ करने वाले बाबाई की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसकी अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए। जहां जिला भाजपा नेतृत्व ने बाबाई को सक्रिय तृणमूल कर्मी होने का दावा किया है वहीं बनगांव जिला तृणमूल के अध्यक्ष विश्वजीत दास का कहना है कि सोनाई घोष नाम का कोई भी व्यक्ति वहां तृणमूल का कर्मी नहीं है।