Rishra Violence : हिंसा के बाद पटरी पर लौट रही है जिंदगी

हुगली : रिसड़ा (Rishra) में दो दिनों की हिंसक घटनाओं के बाद अब आम जनजीवन स्वाभाविक हो रहा है। धारा-144 के बीच बुधवार (wednesday) को हिंसाग्रस्त इलाकों में चहल-पहल देखने को मिली। सड़क पर ई-रिक्शा, ऑटो व अन्य सवारियां दिखने लगीं। 4 नम्बर रेल गेट इलाके में जहां ज्यादातर दुकानें खुली दिखीं, तो वहीं संध्याबाजार इलाके में बुधवार को भी सन्नाटा पसरा नजर आया। रिसड़ा (Rishra), श्रीरामपुर थाना (Shrirampur Police Station) की पुलिस और रैफ के जवान विभिन्न इलाकों में गश्त लगाते दिखे। वहीं दूसरी तरफ रिसड़ा स्टेशन पर आरपीएफ (Rpf) और जीआरपी की टीम टहलदारी करती दिखी। सुबह 9 बजे से ही रिसड़ा स्टेशन(Rishra station)  पर दफ्तर जाने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिली। पुलिस ( Police) द्वारा विभिन्न इलाकों में माइकिंग कर लोगों को भीड़ में न घूमने और धारा 144 का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा था।


अधिकांश School सोमवार तक के लिए बंद
हिंसा की स्थिति को देखते हुए रिसड़ा के अधिकांश स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे। नगर में इंटरनेट सेवा बाधित होने से नाराज कई विद्यार्थियों ने पढ़ाई नहीं कर पाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ऑनलाइन स्टडी भी नहीं हो पा रही है।

Sandhya Bazar में अब भी तनाव की स्थिति
बुधवार को जहां रिसड़ा के अधिकांश हिंसाग्रस्त इलाकों में सामान्य स्थिति देखने को मिली तो वहीं संध्याबाजार इलाके में तनाव बरकरार नजर आया। इलाके में सभी दुकानें बंद पड़ी नजर आईं। वहीं सड़कों पर टहलदारी कर कर रहे पुलिस कर्मियों के अलावा कुछ एक लोग ही देखने को मिले। जबकि संध्याबाजार इलाके से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित शोभा बाजार इलाके में आम दिनों की तरह सभी दुकानें खुली थीं। इस दौरान बाजार में भारी संख्या में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।

जीटी रोड पर यातायात सेवा सामान्य
हिंसा के कारण जहां बीते दो दिनों से जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही नाम मात्र की थी, तो वहीं बुधवार को स्थिति काफी बदली नजर आई। इस दिन सड़कों पर वाहन के साथ ही ई- रिक्शा, ऑटो की आवाजाही आम दिनों की तरह देखने को मिली। वहीं जीटी रोड पर स्थित कई दुकानें भी खुली थीं।

Visited 197 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

‘TMC के आतंक और भ्रष्टाचार का किला ढहेगा’, मेदिनीपुर में बोले PM मोदी

मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में PM मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि BJP की आंधी ने TMC के आतंक के आगे पढ़ें »

ऊपर