Rishra Violence : रिसड़ा जा रहे थे सुकांत, पुलिस ने बीच में ही रोका

हुगली:  रिसड़ा हिंसा पर राजनीति पूरी तरीके से गर्मा गई है। सत्ता और विपक्ष दोनों ही तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं से रिसड़ा मिलने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumder) के काफिले को पुलिस ने रोक ‌लिया। उन्हें कोन्नगर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड के विश्वलखींतल्ला इलाके में रोक दिया गया। इससे पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी, ताकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को रोका जा सके। जैसे ही उनका काफिला विश्वलखींतल्ला पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था।

सड़क पर बैठकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) सुकांत मजूमदार ने कहा कि विवादित जगह पर जब तृणमूल के सांसद, विधायक, चेयरमैन और पार्षद जा सकते हैं तो फिर भाजपा के प्रतिनिधियों को क्यों रोका जा रहा है? क्या कानून दोनों के लिए अलग-अलग है? इस दौरान पुरूलिया सांसद ज्योर्तिमय सिंह महतो, पार्षद शशि सिंह झा, मनोज सिंह, श्रीरामपुर जिला सांगठनिक अध्यक्ष मोहन अदक, हुगली भाजपा सांगठनिक जिला अध्यक्ष तुषार मजूमदार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Visited 180 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Helicopter Crash: ‘क्रैश के बाद नहीं मिल रहा ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर’

नई दिल्ली : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार (19 मई) को एक हादसे का शिकार हुआ। पूर्वी अजरबैजान के आगे पढ़ें »

ऊपर