संसद में पीएम मोदी ने पूछा, कैसे हैं शुभेंदु

शाह से मिलकर शुभेंदु ने दिया ‘1956 बुकलेट’
सन्मार्ग संवाददाता
नयी दिल्ली/कोलकाता : संसद में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारीने मुलाकात की। वहीं संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी से भी शुभेंदु अधिकारी की मुलाकात हुई। लगभग 3 मिनट दोनों के बीच बातचीत हुई और इस दौरान संसद में पीएम ने शुभेंदु से पूछा, ‘कैसे हैं शुभेंदु।’ इधर, मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद जेपी नड्डा और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ से भी शुभेंदु ने मुलाकात की। तीनों को शुभेंदु अधिकारी ने ‘1956 बुकलेट’ दिया और साथ ही अपने खिलाफ राज्य भर में किये गयेे मामलों की सूची भी सौंपी। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति समेत कई मुद्दों को लेकर शाह के साथ बातचीत हुई। इसके अलावा सूत्राें ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में राज्य व पार्टी की क्या स्थिति होगी, इसे लेकर भी चर्चा की गयी। इस दिन तय समय के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी के साथ अमित शाह की बैठक हुई जो लगभग 30 मिनट तक चली। इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि अमित शाह से बातचीत में उन्होंने पश्चिम बंगाल से जुड़े कई मुद्दों पर और आगे के कदमों को लेकर बात की। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्होंने राज्य के कई आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ अमित शाह से शिकायत की है क्योंकि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट को भी लगा कि मेरे मुद्दे पर विचार होना चाहिये। उन्होंने दावा किया कि बैठक में अमित शाह ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि राज्य के हर कोने में शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मामला है।
इधर, गत सोमवार को नयी दिल्ली में जेपी नड्डा ने बंगाल भाजपा के सांसदों व नेताओं संग बैठक की। इसमें उन्होंने आपसी कलह भुलाकर एक साथ चलने की सलाह देने के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां करने का निर्देश दिया।

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते आगे पढ़ें »

ऊपर