New Covid variant : सिंगापुर समेत अन्य देशों में फैल रहा है कोरोना, यात्री करा रहे हैं टिकट रद्द

कोलकाता : सिंगापुर व इंडोनेशिया समेत कई देशों में कोरोना के नये वेरिएंट के बढ़ रहे प्रकोप के बीच कोलकाता से विदेश जाने वालों की संख्या में कमी आ रही है। इधर, कई लोगों ने अपना सिंगापुर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर में अचानक से कोविड की लहर फिर से एक बार देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि वहां एक सप्ताह के भीतर 56,043 लोग इसकी चपेट में आ गये हैं। इसे लेकर वहां की सरकार ने मास्क को हर जगह अनिवार्य कर दिया है। कोरोना के नया वैरिएंट जेएन 1 ने दुनिया में दहशत फैला दी है। यही नहीं, अब तक अमेरिका, सिंगापुर, यूरोप समेत 38 देशों में यह पांव पसार चुका है। इसे लेकर केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों को गाइडलाइन्स जारी कर दी गयी है।

राज्य सरकार ने तैयारी शुरू की

नये वैरिंएंट को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों को एडवाइजरी जारी होने के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट आदि की शुरूआत हो सकती है। राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा गया है। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गयी है। केन्द्र सरकार की ओर से अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी गयी है। ऐसे में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा है कि हम पूरी तरह तैयार है। किसी भी हालात से निपटने के लिए हम बिल्कुल तैयार है।

मास्क यहां भी किया जा सकता है कम्पलसरी

इधर, राज्य सरकार विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क को कम्पलसरी भी कर सकता है। कोलकाता से सिंगापुर के लिए 2 डायरेक्ट उड़ानें संचालित की ​जा रही है। इनमें एक इंडिगो की और दूसरी है सिंगापुर एयरलाइंस की। सूत्रों की माने तो विदेशों से आने वाले यात्रियों को उड़ान में भी सर्दी – खांसी की शिकायत पर मास्क पहनने को कहा जा रहा है। इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने बताया कि कई लोगों ने इस सप्ताह अपनी-अपनी टिकटें रद्द करवायी है। इसके अलावा अभी लोग सिंगापुर व इंडोनेशिया जाने से बच रहे हैं। वहीं जिन लोगों ने मन बनाया है जाने का, वह खास तौर पर कोरोना से बचने के लिए सभी प्रोटोकॉल को पूरा कर रहे हैं। एयरलाइंस सूत्रों की माने तो विंटर वेकेशन होने के कारण इन दिनों काफी भीड़ आ-जा रही है। काफी छात्र-छात्राएं भी यात्रा कर रहे हैं।

केरल व अन्य राज्यों में 24 घंटे में 5 लोगों की मौत, 335 केस

भारत में भी केरल में एक महिला के इस वैरिएंट से संक्रमित होने की बात सामने आई है। भारत से सिंगापुर तक यह अब डराने लगा है। सूत्रों की माने तो पिछले 24 घंटे में केरल से 4 और उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं 335 मामले सामने आये हैं। पहले सितंबर माह में यह वेरिऐंट अमेरिका में मिला था। अमेरिका, सिंगापुर के अलावा स्पेन, पुर्तगाल और नीदरलैंड जैसे देशों में इस वैरिएंट की वजह से कारोना तेजी से पैर पसार रहा है। कोविड का नया वैरिएंट जेएन 1 तेजी से फैल सकता है, यह प्रतिरक्षा रोधी वायरस है जो पुराने वायरस का अपडेटेड वर्जन है, इसीलिए ये उन लोगों को भी संक्रमित बना सकता है जो वैक्सीन ले चुके हैं। ऐसे में एयरपोर्ट व बार्डर इलाकों में निगरानी बढ़ायी जा रही है।

Visited 80 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते आगे पढ़ें »

ऊपर