हत्या निमता में, मोबाइल छिपाया जोड़ाबागान के शौचालय में ! | Sanmarg

हत्या निमता में, मोबाइल छिपाया जोड़ाबागान के शौचालय में !

कोलकाता : भवानीपुर के व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस को इसके मोबाइल से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार भव्य की हत्या करने के बाद अभियुक्त सुमन दास उसका मोबाइल लेकर जोड़ाबागान आ गया। उसने मोबाइल को जोड़ाबागान के एक शोचालय में छिपा दिया। इस दौरान एक व्यक्ति को मोबाइल मिला तो वह मोबाइल लेकर अपने घर चला गया। घर में कीमती मोबाइल देख व्यक्ति की पत्नी ने उसे थाने में जमा करने के लिए कहा लेकिन वह राजी नहीं हुआ। इस बीच फोन ऑन करने पर व्यवसायी की पत्नी का फोन आया और महिला ने उसे शोभाबाजार के मित्रा कैपफे के पास आकर मोबाइल लेने के लिए कहा था। व्यवसायी की पत्नी जब मोबाइल लेने पहुंची तो महिला को बड़तल्ला थाने में ले जाकर पूछताछ की गयी लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने देखा कि व्यवसायी के मोबाइल से सभी मैसेज और कॉल लॉग डिलिट कर दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मदद के लिए अनिर्वाण ने सुमन को 2000 रुपये दिया था। बाद में व्यवसायी के सीडीआर को खंगालकर पुलिस अभियुक्त अनिर्वाण गुप्ता तक पहुंची।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार गत मंगलवार को मृत व्यवसायी की पत्नी नेहा लखानी ने व्यवसायी भव्य लखानी के अपहरण की शिकायत बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी। नेहा ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार की दोपहर 1 बजे भव्य बालीगंज सुर्कलर रोड स्थित अपने ऑफिस से बाहर निकला था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसका मोबाइल टॉवर लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि आखिरी बार उसका मोबाइल उत्तर दमदम के निमता हाई स्कूल के पास था। पुलिस ने उसके मोबाइल के सीडआर को कंगाला तो पता चला कि आखिरी बार उसने अनिर्वाण से बातचीत की थी। उक्त तथ्य के आधार पर पुलिस ने अनिर्वाण को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अनिर्वाण ने कहा कि भव्य शाम 6 बजे उसके घर से निकल गया था। वह उसके घर में क्लब जाने की बात कह रहा था। हालांकि पुलिस को उसके बयान में असंगतियां मिली। इससे पहले सोमवार की रात 1 बजे भव्य लखानी की पत्नी नेहा लखानी ने उसका मोबाइल ऑन पाया। फोन करने पर एक व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि मोबाइल को किसी ने बीडन स्ट्रीट के सुलभ शौचालय में फेंक दिया। इसके बाद नेहा उक्त मोबाइल लेने पहुंची और पाया कि मोबाइल को किसी ने एक शौचालय में फेंका है। यहां से ही पुलिस को सुमन के बारे में सुराग मिला। पुलिस ने संदेह के अधार पर सुमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि तो वह टूट गया। यह व्यक्ति अनिर्वाण का साथी सुमन दास था।

सुमन जोड़ाबागान इलाके का रहनेवाला था। सुमन ने बताया कि अनिर्वाण ने भव्य लखानी की हत्या कर दी है। इसके बाद उसके शव को अनिर्वाण के निमता स्थित मकान की छत पर छिपाया गया। मंगलवार की देर रात पुलिस ने निमता के मकान की छत पर बोरे के अंदर से व्यवसायी भव्य लखानी का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर, दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार की दोपहर कर दी गयी थी व्यवसायी की हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार की दोपहर 12 बजे व्यवसायी भव्य लखानी अपने ऑफिस से निमता के लिए निकला था। वह बालीगंज से ऐप कैब में सवार होकर निमता के प्रमोद मित्रा लेन स्थित अनिर्वाण गुप्ता के घर पर पहुंचा। वहां पर पहले से अनिर्वाण और उसका साथी सुमन दास मौजूद थे। आरोप है कि भव्य के पहुंंचने के बाद अनिर्वाण और भव्य में रुपये के लेन-देन को लेकर बहस हो गयी। आरोप है कि बहस के दौरान ही अभियुक्त ने भव्य के सिर पर बैट और विकेट से हमला किया। हमले में वह अचेत होकर नीचे गिर गया। बाद में व्यवसायी की मौत सुनिश्चित करने के लिए अभियुक्तों ने दोबारा उस पर हमला किया। इसके बाद दोनों ने शव को बोरे में भरा और छत पर पानी की टंकी के नीचे उसे छिपा दिया। पुलिस के अनुसार, पानी की टैंक के नीचे एक दीवार तैयार की गयी थी। वह दीवार पहले से आधी तैयार करके रखी गयी थी। ऐसे में यह तय है कि प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया।

 

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर