Municipality Recruitment Scam : सीबीआई ने भाजपा विधायक, नगर निकाय के कई पूर्व अध्यक्षों के घर ली तलाशी

कोलकाता : मंत्री फिरहाद हाकिम और तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के आवासों पर तलाशी अभियान चलाने और उनसे पूछताछ करने के एक दिन बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नगरपालिका द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के घर और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने नादिया जिले के राणाघाट उत्तर पश्चिम से भाजपा विधायक पार्थसारथी चटर्जी के घर पर छापा मारा। उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम उलुबेरिया नगरपालिका के साथ-साथ इसके पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सरकार के आवास और डायमंड हार्बर में कई स्थानों पर भी तलाशी ले रही हैं।

इन लोगों की संलिप्तता के हैं सबूत

अधिकारी ने बताया ‘पश्चिम बंगाल में नगरपालिकाओं में लोगों की भर्ती में अनियमितताओं के मामले में इन लोगों की संलिप्तता के संबंध में हमारे पास सबूत हैं। हम संबंधित दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं और हमारे अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं।’ डायमंड हार्बर नगरपालिका और इसकी पूर्व अध्यक्ष मीरा हलदर के घर पर तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा, ‘दो टीम डायमंड हार्बर गई है। एक टीम हलदर के आवास पर तलाशी ले रही है, जबकि दूसरी टीम इसके वर्तमान अध्यक्ष प्रणब दास से बात कर रही है और दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हम उन लोगों से भी बात कर रहे हैं जिन्हें पिछले चार। पांच वर्षों में भर्ती किया गया था।’

केंद्रीय पुलिस बल की टीम कर रही निगरानी

सीबीआई की एक अन्य टीम मध्यमग्राम नगरपालिका कार्यालय में तलाशी ले रही है और इसके अध्यक्ष से भी बात कर रही है। उन्होंने बताया कि तलाशी वाले स्थानों पर केंद्रीय पुलिस बल की टीम बाहर से उन जगहों की निगरानी कर रही है और किसी को भी इमारतों के अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं है। इसी मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम के आवास समेत 12 जगहों पर छापेमारी की।

Visited 43 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

शरीर के लिए फायदेमंद है गुनगुना पानी, जानें इसके 5 लाभकारी गुण

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का हुआ निधन, 85 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बेंगलुरु: तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती (85) का शुक्रवार शाम बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके आगे पढ़ें »

ऊपर