मनरेगा श्रमिकों के खाते मेें चालू हुआ रूपयों का आना: ममता का ऐलान | Sanmarg

मनरेगा श्रमिकों के खाते मेें चालू हुआ रूपयों का आना: ममता का ऐलान

हावड़ा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हावड़ा के सांतरागाछी में कहा कि उनकी सरकार द्वारा 21 लाख मनरेगा श्रमिकों को रुपये भेजना चालू कर दिया गया है। सीएम ने कहा, ‘हमारा 1.16 करोड़ रुपये के करीब बकाया है। जिन्होंने 100 दिवसीय रोजगार योजना के तहत गत 3 वर्षों से काम किया, लेकिन उन्हें अब तक उनका पैसा नहीं मिला है, राज्य में ऐसे 21 लाख जॉब कार्ड धारक हैं। केंद्र सरकार द्वारा फंड जारी नहीं किया गया। हमने उनके अकाउंटों में रुपये भेजना चालू कर दिया है।’ यहां उल्लेखनीय है कि हाल में रेड रोड के धरना मंच से सीएम ने घोषणा की थी कि राज्य के 21 लाख मनरेगा श्रमिकों को 21 फरवरी तक वह रुपये देंगी। इधर, प्रशासनिक बैठक के मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की परियोजनाओं में बंगाल नंबर वन था, इसलिए केंद्र की मोदी सरकार ने बंगाल का फंड रोक दिया।
क्या कहा सीएम ममता ने?
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हावड़ा में प्रशासनिक बैठक की सभा के मंच से कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 21 लाख जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन के काम से वंचित होना पड़ा है। उन्होंने उन 21 लाख लोगों को पैसे देने का ऐलान किया, इसके लिए राज्य सरकार हजारों रुपये खर्च करेगी। ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि इतना खर्च करने के बावजूद राज्य सरकार ने यह फैसला क्यों लिया। मुख्यमंत्री के अनुसार अगर वे गरीब लोगों के लिए कुछ कर सकती हैं तो वे अपने को धन्य महसूस करती हैं। ममता बनर्जी ने अपने कार्यकाल के दौरान की गई विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने हावड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि कभी हावड़ा को पूरब का मैनचेस्टर कहा जाता था लेकिन वाम शासनकाल में इस जिले की स्थिति खराब हो गयी। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में हावड़ा की स्थिति ठीक हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि वह लोगों के लिए लड़ना बंद नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका नाम आंदोलन है। उनका जन्म आंदोलन के माध्यम से हुआ तो उनकी मौत भी आंदोलन से ही होगी। उन्होंने आम लोगों के अधिकारों की रक्षा का संदेश देते हुए कहा कि वे लोगों की रक्षक हैं, इसलिए उनकी रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है।

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर