State Budget 2024 : विधानसभा में जोरदार हंगामा, BJP पर भड़कीं CM ममता, बोलीं – यह भाजपा का पार्टी ऑफिस नहीं

शेयर करे

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का बजट आज गुरुवार को विधानसभा में पेश किया जा रहा है। दोपहर 3 बजे राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बजट पेश करना शुरू किया। बजट शुरू से पहले ही बीजेपी टीएमसी भिड़ गये। टीएमसी विधायक ने राज्यगीत गया जबकि इसके विपरीत उसी समय भाजपा विधायकों ने राष्ट्रीय गीत गाया। जैसे ही राज्य संगीत चालू हुआ तो भाजपा विधायकों ने राष्ट्र गान गाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने जय हिन्द के नारे भी लगाये। सीएम ममता ने इसे देश का अपमान बताया।
बिफरीं सीएम, कहा …
हंगामे के बीच सीएम ने कहा यह बीजेपी का पार्टी ऑफिस नहीं। यह विधानसभा है। बजट होने दीजिए जो कहना है बजट के बाद कहियेगा। भाजपा के विरोध के कारण वित्त मंत्री को बार-बार रोकना पड़ रहा है अपना बजट भाषण। इसपर सीएम ममता ने कहा, आपलोग आखिर बजट पेश करने क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या आपलोग डर गये हैं? बजट पेश करने के दौरान विधानसभा में अभूतपूर्व हंगामा जारी है। सीएम ने भाजपा विधायकों को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर यही रहा तो हम भी संसद में बजट पेश नहीं होने देंगे। इसी बीच हंगामे के कारण वित्त मंत्री ने बजट पढ़ना रोका तो स्पीकर ने कहा, बजट पढ़ने दें, बाधा ना डालें।
बजट के मुख्य बिंदु

– लक्ष्मी भंडार की सीमा ₹500 से बढ़कर ₹1000 की गई।

– 4% DA बढ़ाने की घोषणा की गई।

– जनजाति समुदाय की महिलाओं के लिए भत्ता ₹1200 हुआ।

– वित्त मंत्री ने कहा केंद्र के पास हमारा बकाया है, राज्य के लोगों को जीविका से वंचित किया, राज्य सरकार ने 28000 कर्म दिवस किया।

– 16 लाख से बढ़कर 22 लाख होंगी स्वर निर्भर गोष्ठी की महिलाओं की संख्या।

– राज्य सरकार नई योजना “कर्मश्री” के तहत 50 दिनों का काम सृजित करेगी। यह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत बंगाल के वाजिब हक को रोकने के बाद आया है।

– चाय सुंदरी योजना में 1.20लाख रुपये श्रमिकों को घर बनाने के लिए दिया जायेगा।

– प्रवासी श्रमिकों के लिए वेस्ट बंगाल माइग्रेंट वर्कर्स वेलफेयर स्कीम लाया गया है।

– कर्मसाथी परियायी श्रमिक पोर्टल के तहत अब तक 28 लाख प्रवासी श्रमिक रजिस्टर्ड हुए हैं।

– वेस्ट बंगाल एक्सपोर्ट प्रमोशन पालिसी के तहत पश्चिम बंगाल को ग्लोबल ट्रेडिंग हब ऑफ़ इंडिया बनाने का लक्ष्य।

– 6 इंडस्ट्रियल हब तैयार हो रहा है।

– 6 इंडस्ट्रियल एंड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाये जाएंगे।

– तृणमूल सरकार आने से पहले राज्य में poverty level 57.60 था अभी 8.60% के नीचे आ गया।

– लक्ष्मी भंडार मासिक 500 se 1000 और 1000 से 1200 किया गया।

– 12000 करोड़ इसके लिए सरकार ने आवंटित किया।
– मई से महिलाओं के हाथों में जाएंगे बढ़त राशि।
– मत्स्यजीवी के लिए समुद्र साथी नई योजना की घोषणा की गई।
– भविष्यत क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम लाया गया। इसके तहत 4% के फ्लैट इंटरेस्ट रेट पर युवा उद्यमियों को 100% गारंटी के साथ मिलेगा 5 लाख तक का लोन।
– अगले कुछ वर्षों में 10 लाख युवा उद्यमियों को लाभ।
– युवाओं के लिए नया अप्रेंटिस स्कीम लाया गया। इसके तहत उद्योगों में 18-40 की उम्र तक के युवाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी।
– मनरेगा श्रमिकों के लिए 3700 करोड़ रुपये खर्च कर 21 लाख श्रमिकों को पैसे दिए जाएंगे ।
– कर्मश्री नई योजना की घोषणा, कर्मश्री योजना के तहत 50 दिनों का रोज़गार जॉब कार्ड धारकों के लिए सुनिश्चित किया जाएगा। यह मई से चालू होगा ।
– अब 12वीं के बजाय 11वीं से ही स्टूडेंट्स को टैब अथवा स्मार्ट फ़ोन दिये जाएंगे।

-कृषि सेक्टर में बड़ी घोषणा की गई। 2000 फ़ार्म मशीनरी हब्स और कस्टम हायरिंग सेंटर होंगे। 30 लाख किसानों को होगा लाभ। इसके लिए 450 करोड़ आवंटन का प्रस्ताव
– माइनॉरिटी कल्चर डेवलपमेंट सेंटर तैयार होगा।
– लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में जमीन के कन्वर्शन का किया गया विस्तार।

– अब सभी सरकारी विभागों, स्थानीय और ग्रामीण निकायों के लिए लागू। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म लॉंच किया जाएगा।
– प्रवासी श्रमिक को भी अब स्वास्थ्य साथी का मिलेगा लाभ। इससे 28 लाख श्रमिकों को मिलेगा फ़ायदा।

 

Visited 90 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर