आईजीसीएसई में मॉडर्न हाई स्कूल का रहा बेहरतरीन प्रदर्शन

वैभवी गुप्ता और यश्वी सारदा को सभी विषयों में मिले ए*
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कैम्ब्रिज इंटरनेशनल ने कैम्ब्रिज इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईजीएससीई) और कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एएस एंड ए लेवल के लिए मार्च 2023 परीक्षा शृंखला के परिणाम की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसमें मॉडर्न हाई स्कूल का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। मॉडर्न हाई स्कूल इंटरनेशनल की आईजीएससीई करिकुलम कोऑर्डिनेटर रूचिरा सोम से मिली जानकारी के अनुसार इस बार का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा। हमारे स्कूल में 23 छात्र थे जिन्होंने 18 विभिन्न विषयों की परीक्षा दी थी। हमारे छात्रों ने सभी विषयों में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ हासिल किया है। कैम्ब्रिज में स्कूल रैंक की अवधारणा नहीं है क्योंकि छात्र अलग-अलग विषय लेते हैं जिनके मूल्यांकन के मानदंड अलग-अलग होते हैं। उनके पास एक ग्रेड-आधारित अंकन प्रणाली है जहाँ ए* उच्चतम ग्रेड है। हमारे स्कूल में अधिकांश छात्र 9 विषयों के लिए उपस्थित थे। 3 छात्रों को उनके सभी विषयों में ए* मिला है। वैभवी गुप्ता और यश्वी सारदा 2 अन्य हैं, जिन्हें उनके सभी विषयों में ए* मिले हैं। सभी विषयों में हासिल किए गए सभी ग्रेडों में से 65% ए* और ए हैं। हमारे छात्र आईसीई पुरस्कार (शिक्षा में अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र) के लिए भी अर्हता प्राप्त करते हैं, यह दर्शाता है कि छात्रों ने 5 अलग-अलग विषय समूहों में विषय लिए हैं जो अधिक समग्र शैक्षिक दृष्टिकोण दिखाते हैं। आईसीई के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्रों ने क्वालिफाई कर लिया है और 67% छात्रों ने डिस्टिंक्शन के साथ क्वालिफाई किया है।

Visited 121 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते आगे पढ़ें »

ऊपर