कोलकाता में पारा पहुंचा 40 के पार, फिलहाल राहत के आसार नहीं

2016 में कोलकाता में पारा पहुंचा था 40 डिग्री के पास

एक नजर तापमान पर स्थान तापमान (डिग्री सेल्सियस में) कोलकाता : 41 दमदम : 41.2

 

कोलकाता : शुक्रवार को कोलकाता का अधिकतर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो स्वाभाविक से 5 डिग्री अधिक है। गर्मी का हाल कुछ ऐसा है कि सुबह से ही लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। फिलहाल राहत के कोई आसार भी नहीं हैं क्योंकि मौसम विभाग का कहना है कि 20 तारीख तक पारा इसी तरह बना रहेगा। 20 तारीख को कोलकाता का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है। इधर, शुक्रवार को 41 डिग्री तापमान के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के लोग ‘लू’ के चपेटे में हैं। यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के 1 मई को कोलकाता का तापमान 40 डिग्री के आस-पास पहुंचा था। हालांकि इस बार दिल्ली की गर्मी को भी कोलकाता मात दे रहा है। गत बुधवार को दिल्ली का तापमान 38.6 डिग्री था जबकि जैसलमेर का तापमान कोलकाता के समान 40 डिग्री सेल्सियस था। इधर, मौसम विभाग की ओर से 17 तारीख तक ‘लू’ की सतर्कता जारी की गयी है। वहीं बताया गया कि फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है क्योंकि अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। बताया गया कि आगामी मंगलवार के बाद से दो दिनों के लिये परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। वहीं लू के कारण अगले 4 से 5 दिनों के लिये मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अत्यधिक गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से गर्मी की छुट्टी पहले ही दी जा रही है। इस बीच, लू को लेकर मौसम विभाग की ओर से सतर्क किया जा रहा है। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से भी मना किया जा रहा है। इन जिलों में लू को लेकर सतर्कता मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता के अलावा उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, हावड़ा, हुगली व पूर्व बर्दवान जिलों में लू चल सकती है। शुक्रवार से मंगलवार तक प्रत्येक दिन ही दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में लू की परिस्थिति तैयार होगी।

Visited 228 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर आप भी पसीने से हैं परेशान, तो ये खबर आपके लिए है…

कोलकाता : यदि आप पसीने की बदबू से परेशान हैं तो आपको हम कुछ आसान व लाभदायक नुस्खे देते हैं जिससे आप इस परेशानी से आगे पढ़ें »

ऊपर