हवा में लड़खड़ाया ममता का हेलिकॉप्टर, हुईं घायल | Sanmarg

हवा में लड़खड़ाया ममता का हेलिकॉप्टर, हुईं घायल

बायें घुटने, पैर और कमर में लगी चोट
खराब मौसम की चपेट में आया था हेलिकॉप्टर
सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी/ कोलकाता : पंचायत चुनाव प्रचार में जुटी सीएम तथा तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी चोटिल हो गयी हैं। उनके बायें घुटने, पैर और कमर में चोट लगी है। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवक एयरबेस पर एहतियातन के तौर पर आपात स्थिति में लैंडिंग करवानी पड़ी। इस दौरान वे घायल हो गयीं। यह तब हुआ जब सीएम जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे पर जा रही थीं तभी उनका हेलिकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया। एक अधिकारी ने बताया कि यहां बहुत तेज बारिश हो रही है और पायलट ने आपात स्थिति में हेलिकॉप्टर उतारने का फैसला किया। इस घटनाक्रम के बाद ममता बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक पहुंचीं। वहीं इस घटनाक्रम में सीएम चोटिल हो गयीं। उनके पैर और कमर में चोट लगी है।
बायां कंधा पकड़े दिखीं सीएम, चलने में भी तकलीफ
हवाई अड्डे पर एक एम्बुलेंस था लेकिन उन्हें गाड़ी से ही एसएसकेएम अस्पताल लाया गया। जब वे गाड़ी से एसएसकेएम में उतरीं तो उन्हें चलने में भी तकलीफ हो रही थी। वे बायां कंधा पकड़े हुए दिखीं। अस्पताल स्टाफ ने उन्हें व्हीलचेयर लाकर दिया। हालांकि, मुख्यमंत्री व्हीलचेयर का उपयोग करने के लिए सहमत नहीं हुईं। वे धीरे-धीरे अस्पताल के भीतर गयीं। वहां जांच की सारी व्यवस्थाएं की गयी। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका, स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी वहां पहुंचे थे। यहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी। सूत्रों के मुताबिक एमआरआई भी कराया गया है। उन्हें एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ह्वील चेयर से जाते हुए देखा गया। एक डॉक्टर ने बताया कि सीएम को भर्ती होने की सलाह दी गयी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह घर से ही इलाज करवायेंगी।
आर्मी का आया बयान
खराब मौसम के कारण दोपहर 1:35 बजे सेवक रोड आर्मी एविएशन बेस पर एहतियाती तौर पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई। मुख्यमंत्री कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए क्रांति हेलिपैड, जलपाईगुड़ी से बागडोगरा हवाई अड्डे की यात्रा कर रही थीं। सीएम को वेटिंग एरिया तक ले जाया गया। सीएम ने सेना के जवानों से बातचीत की और उन्हें जलपान कराया गया और चाय दी गयी। वे तब तक वहीं इंतजार करती रहीं जब तक नागरिक प्रशासन ने उन्हें सड़क मार्ग से आगे ले जाने की व्यवस्था नहीं कर दी। दोपहर 2.23 बजे सीएम सड़क मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयीं।
दो साल पहले भी बुरी तरह घायल हुई थीं सीएम
दो साल पहले भी सीएम घायल हो गयी थीं। इसके पहले 10 मार्च 2021 को ममता बनर्जी नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान घायल हुई थीं। उस दौरान ममता के पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें एसएसकेएम में कुछ दिन तक एडमिट रहना पड़ा। उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया था। ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठकर ही विधानसभा चुनाव प्रचार किया था। उस दौरान ममता ने आरोप लगाया कि उनके पैर को कुचलने की कोशिश की गई।

Visited 103 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर