राज्य के दो शहरों में एक ही समय पर आभूषण की लूट | Sanmarg

राज्य के दो शहरों में एक ही समय पर आभूषण की लूट

पुरुलिया व रानाघाट में एक ही कंपनी के दो ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती
एक ही दिन और एक ही समय पर दोनों जगहों पर की गयी लूट
रानाघाट में डकैती के बाद फायरिंग करते हुए डकैत फरार
ग्राहक बनकर पहुंचे थे सभी लुटेरे
सन्मार्ग संवाददाता
पुरुलिया /रानाघाट : मंगलवार की दोपहर पुरुलिया और रानाघाट में सेनको गोल्ड एंड डायमंड के दो शोरूम से एक ही समय पर करोड़ों की डकैती की गयी। पुरुलिया के ज्वेलरी शोरूम से डकैत लगभग सभी सोने व हीरे के जेवरात लेकर फरार हो गए। वहां से लूटे गए आभूषणों की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है। आरोप है कि हथियार की नोक पर शोरूम के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया। रानाघाट के ज्वेलरी शोरूम से भी करोड़ों के आभूषण लूट लिए गये। रानाघाट के शोरूम में डकैती के बाद भाग रहे डकैतों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान पुलिस और डकैतों के बीच हुई फायरिंग में दो डकैत गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। इधर, डकैतों के हमले में रानाघाट शोरूम के तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुरुलिया के शोरूम में एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर डकैतों की तलाश कर रही है । वहीं रानाघाट में पुलिस और डकैतों के बीच हुए एनकाउंटर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुरुलिया और रानाघाट के दोनों ज्वेलरी शोरूम में दोपहर 1.30 बजे डकैती की घटना घटी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सेनको गोल्ड एंड डायमंड पुरुलिया शहर के नामोपाड़ा इलाके में स्थित एक सोने की दुकान है। मंगलवार की दोपहर के समय दुकानों में अन्य दिनों की तुलना में कर्मी कम थे। शोरूम के मालिक का कहना है कि दो बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे। वे विभिन्न सोने के आभूषणों को देख रहे थे। बाद में उनके ग्रुप के पांच और सदस्य वहां दाखिल हुए। उन्होंने दुकान के दो सुरक्षा गार्डों को रस्सियों से बांध दिया और ग्राहकों से और दुकान से करोड़ों रुपये के सोने के आभूषण लूट लिए। यहां तक कि दुकान के कैशबॉक्स से भी लाखों रुपये नकद ले लिये। पता चला कि डकैती करने आये बदमाश हिंदी-बंगाली भाषा में बात कर रहे थे। सभी लुटेरे मोटरसाइकिल से आये थे व हेलमेट पहने हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी, अपर पुलिस अधीक्षक अमलान कुसुम घोष, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चिन्मय मित्तल, डीएसपी डीएनटी और सदर थाने के आईसी सहित जिला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुरुलिया के बाद रानाघाट में भी उसी समय ज्वेलरी शोरूम में डकैती की गयी। दोपहर के वक्त जब बाजार खाली था तभी 9 लोग ग्राहक बनकर ज्वेलरी शोरूम में पहुंचे। इसके बाद हथियार की नोक पर शोरूम के सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया। शोरूम के कुछ कर्मियों ने विरोध किया तो अभियुक्तों ने उनके साथ मारपीट की और उनके सिर पर बंदूक की बट से हमला किया। आरोप है कि करीब आधे घंटे तक शोरूम में लूटपाट चला। इस बीच पुलिस को घटना की जानकारी मिली। बाद में जब डकैत आभूषणों को लूटने के बाद फरार हो रहे थे तो पुलिस को देख वे लोग फायरिंग करने लगे। अंत में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

Visited 113 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर