CM Mamata की पैर की सर्जरी सफल | Sanmarg

CM Mamata की पैर की सर्जरी सफल

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार की दोपहर एसएसकेएम अस्पताल पहुंची। यहां उनके पैर की सर्जरी हुई।एसएसकेएम के डॉक्टरों ने बताया कि मुख्यमंत्री के घुटनों में fluid जमा हो गया है। इसे एक छोटे से ऑपरेशन के जरिए हटाया जा रहा है। कुछ दिन पहले खुद ममता बनर्जी ने कहा था कि उत्तर बंगाल में उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उतरते समय उनके बाएं घुटने और कमर की जांघ में चोट लग गई थी।

पहले हुआ सीटी स्कैन

एसएसकेएम पहुंचने के बाद उन्हें यूसीएम भवन ले जाया गया। वहां उनका सीटी स्कैन हुआ। कुछ देर बाद उन्हें यूसीएम बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा गया। जाते समय उन्होंने वहां मौजूद एक मरीज से भी बात की। फिर वह कार में बैठीं और वुडबर्न ब्लॉक की ओर चली गईं। गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे ममता बनर्जी कालीघाट से एसएसकेएम अस्पताल के लिए निकलीं। सोमवार को दुबराजपुर में एक सभा को मोबाइल फोन से संबोधित करते हुए ममता ने अपनी सर्जरी की जानकारी दी। खबर थी कि मुख्यमंत्री इस सप्ताह के अंत तक अस्पताल में भर्ती हो सकती हैं और अब खबर आ रही है कि  गुरुवार दोपहर को ममता एसएसकेएम अस्पताल इलाज के लिये पहुंची।

बांए पैर और कमर पर लगी चोट

27 जून को उत्तर बंगाल में एक हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री के बाएं पैर और कमर में चोट लग गई थी। उस दिन उन्हें एसएसकेएम ले जाया गया। बाद में फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के मुख्य चिकित्सक राजेश प्रमाणिक और रेडियोलॉजी विभाग की मुख्य चिकित्सक अर्चना सिंह की देखरेख में मुख्यमंत्री का इलाज शुरू हुआ।

देखें वीडियो

Visited 142 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर