Christmas In Kolkata : महानगर में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर प्रदेशवासियों के बीच शांति और सद्भाव का आह्वान किया। हजारों लोग कोलकाता और राज्य के अन्य स्थानों पर विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने पहुंचे। आधी रात को रोशन चर्चों में सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित की गई और सैकड़ों लोगों ने प्रार्थना की। सीएम ममता बनर्जी ने यहां कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोज़री में आधी रात को आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में भी भाग लिया और प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘‘कैथेड्रल ऑफ मोस्ट होली रोज़री में आधी रात की प्रार्थना में शामिल होने का मुझे सम्मान मिला। आर्कबिशप का आशीर्वाद लेना बहुत समृद्ध करने वाला है और मैंने सभी की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की।’’
बंगाल की गलियां रोशन हुईं
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, ‘‘त्योहारों के मौसम की मनमोहक भावना आपको शांति, सद्भाव और खुशी का उपहार दे। क्रिसमस की भावना के साथ बंगाल की गलियां रोशन हुईं और हमारे दिलों को आशा और खुशी से भर दिया..। आप सभी को आने वाले वर्ष की शुभकामनाएं।”
पर्यटन स्थलों पर खचाखच भीड़
हजारों लोग कोलकाता के पारंपरिक पर्यटन स्थलों जैसे अलीपुर चिड़ियाघर, विक्टोरिया मेमोरियल, भारतीय संग्रहालय, इको पार्क और मिलेनियम पार्क सहित अन्य स्थानों पर उमड़ पड़े। दीघा, मंदारमणि और बक्खाली जैसे समुद्र तटीय स्थलों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी। हुगली जिले के बैंडेल चर्च और महानगर के सेंट पॉल कैथेड्रल में भी बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंचे। पार्क स्ट्रीट पर भोजनालय ग्राहकों से भरे हुए थे। पार्क स्ट्रीट पर एक किलोमीटर के मार्ग में सांता क्लॉज और रेन्डियर, यीशू का जन्म और अन्य सुंदर डिजाइनों को दर्शाने वाले चमकदार पैनल लगे हैं। श्रीभूमि वीआईपी रोड, हरीश मुखर्जी रोड, एल्गिन रोड और पटुली झील पार सहित कई अन्य मार्गों को भी रोशन किया गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलवामा जैसा आतंकी हमला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है। बताया गया आगे पढ़ें »

ऊपर