Calcutta High Court : गवाही पूरी नहीं होने तक गैंग रेप के मामले में जमानत नहीं

Fallback Image

लेक थाने के ओसी ने अभियुक्त को रिहा करने के मामले में दी सफाई

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : संवेदनशील गवाहों की गवाही पूरी नहीं होने तक गैंग रेप के मामले में अभियुक्त को जमानत नहीं मिलेगी। उसने गैंग रेप की पीड़िता को मामला वापस लेने के लिए धमकी दी थी। इस बाबत दायर रिट पर सुनवायी के बाद हाई कोर्ट के जस्टिस जयमाल्य बागची और जस्टिस अजय कुमार गुप्त ने यह आदेश दिया। इस मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि अभियुक्त को थाने से निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया था।
एडवोकेट झूमा सेन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डिविजन बेंच ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्त के खिलाफ आरोप बहुत ही गंभीर हैं। ट्रायल चल रहा है। पलट जाने की आशंका वाले गवाहों की गवाही पूरी नहीं होने तक अभियुक्त को जमानत नहीं दी जा सकती है। इसके साथ ही आदेश दिया है कि पीड़िता को दी जा रही सुरक्षा आगे भी जारी रहेगी। इस अभियुक्त को लेक थाने से निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया था। जस्टिस बागची के डिविजन बेंच ने पुलिस के इस रवैये पर सख्त नाराजगी जताते हुए लेक थाने के ओसी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में तलब किया था। उन्होंने कोर्ट में हाजिर हो कर इस मामले में अपनी सफाई दी थी। कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त के खिलाफ लेक थाने में 17 मई को एक एफआईआर दर्ज की गई थी। सुनवायी के दौरान कोर्ट में मौजूद इस मामले के आईओ को डिविजन बेंच ने आदेश दिया कि चार जुलाई को अगली सुनवायी के दिन भी उन्हें कोर्ट में मौजूद रहना पड़ेगा।

Visited 132 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

यूपी में अखिलेश-राहुल की रैली में भगदड़, बिना भाषण दिए ही लौटे वापस

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की रैली में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है। अखिलेश यादव आगे पढ़ें »

ऊपर