Burrabazar Murder : बड़ाबाजार में युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

झड़प में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से हुआ घायल
मृतक के परिजनों ने लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बड़ाबाजार में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत जेसप बिल्ड‌िंग के निकट एनएस रोड इलाके की है। आरोप है कि शराब पीने को केन्द्र कर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान युवक की पीट-पीट कर हत्या दी गयी। झड़प में एक अन्य युवक भी बुरी तरह घायल हो गया। मृतक का नाम सचिन राय (33) है। वह हावड़ा के काली कुंडू लेन का रहने वाला था। इधर घटनास्थल से एक युवक को रक्तरंजित अवस्था में उद्धार किया गया। घायल युवक का नाम राजेश सिंह उर्फ सोनू है । वह स्थानीय निवासी है। उसे इलाज के लिए हावड़ा के संध्याबाजार इलाके के एक नर्स‌िंग होम में भर्ती कराया गया । घटना की सूचना पाकर होमीसाइड विभाग के अधिकार‌ियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार मृत सच‌िन राय का स्ट्रैंड रोड में कोरियर का ऑफिस है। मृतक की पत्नी प्रियंका राय ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार की शाम राजेश सिंह और एक अन्य युवक उनके ससुर के ऑफिस में आये और उसके पति को एक जागरण में साथ ले गए। शाम 7 बजे सचिन उक्त जागरण में शामिल होने के लिए गया और फिर 8 बजे लौट आया। रात साढ़े 8 बजे ऑफिस बंद करने के बाद उसका पति दोबारा जागरण देखने चला गया। रात साढ़े 10 बजे जब उन्होंने सचिन को फोन किया तो उसने कहा कि रात 11 बजे तक वह घर लौट आएगा। इसके बाद रात साढ़े 11 बजे सचिन की मां ने जब उसे फोन किया तो वह फोन नहीं उठा रहा था। रात के 1 बजे प्रियंका के भाई प्रदीप ने फोन कर बताया कि सचिन को उसके ऑफिस के सामने से घायल अवस्था में बरामद किया गया है। इसी बीच सचिन के पिता अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार मृत सचिन राय के परिजनों ने उसके दोस्त राजेश सिंह उर्फ सोनू, सुजीत सिंह, भोला झा और शिवम यादव सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ लोहे के रॉड सहित अन्य चीजों से हमला कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
शराब पीने को केन्द्र कर दो गुटों में हुआ था विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात हाईकोर्ट के निकट आयोजित जागरण में शाम‌िल होने के बाद सचिन अपने दोस्त सोनू के साथ वापस नेताजी सुभाष रोड लौट आया। यहां पर उन लोगों ने एक बिल्ड‌िंग के नीचे शराब पी। आरोप है कि जब वे लोग शराब पी रहे थे तभी सोनू का स्थानीय युवकों के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान अभियुक्तों ने सोनू और सचिन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि हमले में सोनू का सिर फट गया और वह दीवार फांदकर वहां से भाग निकला। इधर, सचिन अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Visited 305 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Bengal Covid Cases : बंगाल में फिर आ धमका कोरोना

नए वैरिएंट के 30 मामले मिले कोलकाता : महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के बाद अब बंगाल में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। इसकी वजह आगे पढ़ें »

Helicopter Crash: ‘क्रैश के बाद नहीं मिल रहा ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर’

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

West Bengal Weather: बंगाल में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट

‘TMC के आतंक और भ्रष्टाचार का किला ढहेगा’, मेदिनीपुर में बोले PM मोदी

पार्टनर की मौत से दुखी एक्टर ने किया सुसाइड : बस दो दिन इंतजार करो…

झाड़ग्राम से BJP सांसद कुंअर हेम्ब्रम TMC में हुए शामिल, पार्टी ने नहीं दिया था टिकट

यूपी में अखिलेश-राहुल की रैली में भगदड़, बिना भाषण दिए ही लौटे वापस

जब मैथ व फिजिक्स में सौ में सौ तो बायलॉजी में 96 क्यों

बिष्णुपुर में TMC पर बरसे PM मोदी, ‘भ्रष्टाचारियों के घर बिकवा देंगे’

ऊपर