Breast Feeding Zone : ‘सिटी ऑफ जॉय’ में जल्द बनेगा ब्रेस्ट फीडिंग जोन | Sanmarg

Breast Feeding Zone : ‘सिटी ऑफ जॉय’ में जल्द बनेगा ब्रेस्ट फीडिंग जोन

कोलकाता : दुर्गा पूजा से पहले महानगर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है और ये सौगात देने का काम कर रहा है कोलकाता नगर निगम। दरअसल, महानगर में जल्द ही माताओं के लिये Breast Feeding Zone यानी ‘स्तनपान क्षेत्र’ शुरू होने वाला है। पर्यावरण विभाग के मेयर परिषद स्वपन समद्दर ने बुधवार को यह बात कही। एक साल पहले शहर के एक शॉपिंग मॉल में आरोप लगा था कि जब एक मां अपने बच्चे को गोद में लेकर स्तनपान कराने गई तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। इस पर खूब बहस हुई। कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर स्तनपान के लिए अलग-अलग जगह क्यों नहीं होनी चाहिए – नागरिक समाज के इस सवाल ने शहर के अधिकारियों को असहज कर दिया। उस वक्त मेयर फिरहाद हकीम ने टाउन मीटिंग में घोषणा की थी कि शहर में ‘ब्रेस्ट फीडिंग जोन’ बनाया जाएगा। नगर निगम सूत्रों के मुताबिक, पूजा से पहले शहर में 12 जगहों पर महिलाओं के लिए अलग से शौचालय बनाने का फैसला लिया गया है।
स्तनपान कराने के लिये अलग क्षेत्र
शौचालय के एक हिस्से में स्तनपान कराने वाले शिशुओं के लिए एक अलग क्षेत्र होगा। केवल महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण के लिए 12 वार्डों में जगह चिह्नित कर ली गयी है। नगर पालिका का लक्ष्य हर वार्ड में ऐसी व्यवस्था करना है। वर्तमान में, 12 वार्डों में काम शुरू हो रहा है। पिछले आम चुनाव से पहले तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने जो घोषणापत्र प्रकाशित किया था, उसमें कोलकाता के हर वार्ड में महिलाओं के लिए अलग शौचालय का भी उल्लेख किया गया था। आखिरकार नगर निगम ने उस काम को शुरू करने का मन बना लिया है। इस महिला शौचालय के अलग-अलग हिस्सों में एक बच्चे को दूध पिलाने का कमरा, शॉवर, कपड़े बदलने का क्षेत्र और शौचालय होगा।

 

Visited 296 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर