हर विधानसभा क्षेत्र में हर माह सभा करेगी भाजपा | Sanmarg

हर विधानसभा क्षेत्र में हर माह सभा करेगी भाजपा

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भाजपा इस जून में राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक सभा करेगी। किस बैठक में कौन सा नेता मौजूद रहेगा, इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। उस लिस्ट के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सबसे ज्यादा 69 सभाएं करेंगे। उसके बाद विपक्षी पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी कुल 23 सभा करेंगे। इनमें शुभेंदु के साथ सुकांत चाकदह, काकद्वीप और बालागढ़ की सभाओं में मौजूद रहेंगे। प्रदेश भाजपा के तीसरे चेहरे के तौर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को अहमियत मिली है। उनका नाम 10 विधानसभा क्षेत्रों की सूची में है। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कुछ इलाकों में केंद्र की सफलता को लेकर देश भर में प्रचार शुरू कर दिया है। पार्टी का मकसद इसके जरिए अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करना है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बीजेपी ने इसी तरह का कार्यक्रम इस राज्य में भी शुरू किया है। यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में भाजपा द्वारा आयोजित 1309 मंडलों में से 1,000 में से प्रत्येक में एक सभा आयोजित की जाएगी। राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के तीन या चार मंडल हैं। पार्टी ने फैसला किया है कि पहले चरण में जून में प्रति विधानसभा एक बैठक होगी।
इसके अलावा गेरुआ शिविर ने कलाकारों से लेकर कारोबारियों तक को लेकर हर मंडल में जुलूस निकालने का फैसला किया है। यह निर्णय लिया गया है कि यह सभा जून, जुलाई और अगस्त के महीनों तक जारी रहेगी। प्रत्येक माह प्रत्येक विधानसभा में एक सभा होगी। बाकी 700 सभाएं प्रदेश के बाकी नेता, सांसद, विधायक करेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में पार्टी के जाने-माने चेहरों का इस्तेमाल किया जाएगा। पहले चरण में सुकांत, शुभेंदु, दिलीप की कुल 99 सभाएं होंगी। सूची में केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार, शांतनु ठाकुर, पूर्व राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री रूपा गंगोपाध्याय, अभिनेता रुद्रनील घोष को भी जगह मिली है।

Visited 150 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर