जी 20 के लिए कोलकाता से दिल्ली की 50 फीसदी उड़ानें रहीं रद्द | Sanmarg

जी 20 के लिए कोलकाता से दिल्ली की 50 फीसदी उड़ानें रहीं रद्द

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कोलकाता से दिल्ली के बीच की कई उड़ानें रद्द कर दी गयीं। इनमें इंडिगो, स्पाइस जेट तथा विस्तारा व अन्य एयरलाइंस शामिल रहीं। जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है। इस दौरान कई तरह के प्रतिबंध दिल्ली में लगाए गये हैं। ऐसे में कोलकाता से काफी लोग अपनी दिल्ली यात्रा को फिलहाल रद्द कर रहे हैं। इसके लिए एयरलाइंस की ओर से उन्हें उनकी उड़ान की रीशेड्यूलिंग की सुविधा दी जा रही है।
दिल्ली जाने वाली आधी उड़ानें रहीं रद्द
कई फ्लाइट्स के संचालन पर इसका असर पड़ रहा है। एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो एयरपोर्ट पर इंडिगो की 5 उड़ानें रद्द कर दी गयी। इसके साथ ही स्पाइस जेट की व अन्य एयरलाइंस की दिल्ली जाने वाली उड़ानें भी रद्द रहीं। इसके अलावा कुछ के समय में बदलाव किया गया जबकि कुछ उड़ानों को मर्ज भी किया गया है। कुछ फ्लाइट्स को रीशेड्यूल भी किया गया है। ऐसे में हवाई यात्रियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में बताया गया है कि कोलकाता से दिल्ली 20 से 23 उड़ानें प्रतिदिन जाती है। इसमें शुक्रवार को 10 उड़ानें रद्द रहीं।
एयरलाइंसों ने यह ऐलान किया है
एयर इंडिया और विस्तारा व इंडिगो ने इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रियों के लिए कुछ खास ऐलान किया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि जी-20 समिट के कारण दिल्ली में यात्रा प्रतिबंधों के चलते अगर यात्रियों को परेशानी हो रही है तो वे 11 सितंबर 2023 के दौरान अपनी फ्लाइट्स के समय और तारीखों में बदलाव कर सकते हैं। इधर, इंडिगो ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। दिल्ली से उड़ान भरने के लिए कंफर्म टिकट रखने वाले हवाई पैसेंजर्स को यात्रा की तारीखों में बदलाव करने का विकल्प दिया जा रहा है। विस्तारा की फ्लाइट्स के जरिए सफर कर रहे हैं तो आपको अपनी फ्लाइट या उसकी यात्रा तारीख चेंज करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि अगर आपकी रीशेड्यूल फ्लाइट के टिकट के किराए में कोई अंतर होगा तो आपको सिर्फ वही देना होगा। राष्ट्रीय राजधानी में डायल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानें संभालता है। विदेशी एयरलाइंस की उड़ानों से काफी संख्या में प्रतिनिधि आ रहे हैं। इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर कंजेशन की समस्या हो रही है।
ट्रैवेल एजेंट ने यह कहा
इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने कहा कि फिलहाल शादी का सीजन नहीं होने के कारण उड़ानें खाली जा रही है। स्कूल – कॉलेज खुले रहने के कारण फिलहाल पर्यटक भी नहीं जा रहे हैं। ट्रैवेल जगत में फिलहाल ऑफ सीजन चल रहा है। इधर, जिन लोगों को दिल्ली जाना जरूरी है, उन्हें कोई रोक नहीं है लेकिन सुरक्षा जांच आदि से उन्हें गुजरना पड़ सकता है। हालांकि जी 20 शिखर सम्मेलन के तहत वहां की सुरक्षा व्यवस्था बहुत तगड़ी है और सड़क मार्गों में भी काफी परिवर्तन किये गये हैं। कई सारे रोड को बंद रखा गया है। ऐसे में वहां अभी यात्रा करना परेशानी का सबब बन सकता है। अगर जरूरी न हो तो टिकटों की रीशेड्यूलिंग कर लेने में ही भलाई है।

Visited 140 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर