NCERT Recruitment 2024: NCRT ने टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, 123 पद खाली, तुरंत करें आवेदन | Sanmarg

NCERT Recruitment 2024: NCRT ने टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, 123 पद खाली, तुरंत करें आवेदन

नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद NCERT ने टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि NCRT ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा. एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।

इतने पदों पर निकली भर्ती….

आपको बता दें क‌ि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 123 पदों को भरा जाना है, जिसमें प्रोफेसर के 33 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 31 पद और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 1 पद शामिल हैं।

क्या होगी शैक्षणिक योग्यता?

बता दें कि प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री के साथ यूनिवर्सिटी, कॉलेज या संस्थान में पढ़ाने या शोध का न्यूनतम 10 का अनुभव हो. एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री के साथ आठ साल का अनुभव हो। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री के साथ नेट या स्लेट हो।

कितनी होगी सैलरी?

अगर हम मंथली सैलरी की बात करें तो प्रोफेसर पद के लिए 1, 44, 200 रुपये की प्रति माह सैलरी दी जाएगी। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1, 31, 400 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद पर उम्मीदवारों को 57, 700 रुपये की मंथली सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क एनसीईआरटी  भर्ती 2024 के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

Visited 133 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर