Ashwini Vaishnaw : रील मंत्री कहे जाने पर संसद में आग बबूला हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव | Sanmarg

Ashwini Vaishnaw : रील मंत्री कहे जाने पर संसद में आग बबूला हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार (1 अगस्त) को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के भाषण के दौरान काफी ज्यादा हंगामा मच गया। रेल मंत्री रेलवे में किए जा रहे सुधार और लोको पायलट को लेकर बनाई गई व्यवस्था के बारे में सदन को बता रहे थे, तभी किसी विपक्षी सांसद ने उन्हें रील मंत्री कहकर ताना मारा। ये सुनकर आमतौर पर शांत रहने वाले अश्वनी वैष्णव भड़क गए और उन्होंने फटकार लगाते हुए चुप बैठने की हिदायत दे डाली। आइए जानते हैं कि आखिर संसद में क्या हुआ।

दरअसल, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लोको पायलय रेल मंत्रालय के सबसे अहम सदस्य हैं। उनके लिए कुछ जरूरी कदम उठाए गए हैं। लोको पायलट जब ड्यूटी पूरी करके आते हैं तो वह अपने रूम में बैठते हैं। इस दौरान किसी विपक्षी सांसद ने रील मंत्री कह दिया। इस पर रेल मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, “ऐसा है…हम लोग केवल रील बनाने वाले नहीं हैं। हम मेहनत करने वाले लोग हैं, काम करने वाले लोग हैं। आपकी तरह केवल रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं हैं..समझें।”

‘चुप बैठो…एकदम’- सदन में भड़क गए रेल मंत्री

अश्वनी वैष्णव जिस वक्त ये बोल रहे थे, उस समय काफी ज्यादा हंगामा होने लगा। वह बार-बार रील मंत्री का जिक्र किए जाने पर नाराज हो गए और उन्होंने भड़कते हुए कहा, “बैठो, चुप बैठो…बैठो एकदम। कुछ भी बोल देते हैं।” इसके बाद उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से कहा, “माननीय अध्यक्ष जी हाउस को ऑर्डर में लाइए। ये क्या तरीका है। कुछ भी बोल देते हैं।” इस दौरान सदन में हंगामा मचता रहा और सत्ता पक्ष के सांसदों को भी खड़े होकर विपक्षी सांसदों का विरोध करते हुए देखा गया।

सदन में हो रहे हो-हल्ले के बीच लोकसभा स्पीकर ने अश्विनी वैष्णव से कहा, “माननीय मंत्री जी आप किसी भी व्यक्ति का रिस्पांस मत करो।” इसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा, “जैसा आपका आदेश।” इसके बाद वह अपना भाषण पूरा करते चले गए और उन्होंने इस दौरान रेलवे में हुई भर्तियों से लेकर किए गए सुधारों तक की जानकारी दी।

 

Visited 176 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर