कोलकाता : सियालदह दक्षिण शाखा के डायमंड हार्बर स्टेशन पर बुधवार को जहां ट्रेनों के विलंब से चलने को लेकर घंटों रेल अवरोध से लोग हलकान रहे वहीं गुरुवार को सियालदह-बनगांव शाखा के रेल यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बताया गया है कि सिग्नल पैनल में पानी घुस जाने से हुई गड़बड़ी से इस शाखा पर ट्रेन काफी धीमी गति से चलीं। वहीं बुधवार के बाद गुरुवार को भी डायमंड हार्बर स्टेशन पर कुछ लोगों द्वारा अवरोध किया गया था जिन्हें हटा लिया गया। कुल मिलाकर देखा जाये तो गुरुवार को भी ट्रेन यात्रियों को ऑफिस टाइम के दौरान काफी परेशानी हुई। कइयों ने घर वापसी कर ली तो कइयों को घंटों इंतजार करना पड़ा। बताया गया है कि बुधवार की रात से ही लगातार बारिश से बनगांव-सियालदह शाखा पर सिग्नलिंग की समस्या देखी जा रही थी। इस समस्या के कारण सियालदह से उस शाखा की ओर रवाना हुई दो ट्रेनें चांदपाड़ा तक जाकर ही अटक गयी। इसके बाद ही सिग्नल क्लीयर नहीं होने से ट्रेनों की गति धीमी पड़ गयी। सुबह से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर खड़े लोगों में इसको लेकर रोष देखा गया।
Kolkata Local Train : सियालदह-बनगांव शाखा में आज रेल सेवायें …
Visited 3,897 times, 1 visit(s) today