कोलकाता : आज के मॉडर्न वर्ल्ड में शॉपिंग से लेकर ट्रेडिंग सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। मंदिर में दर्शन भी लोग ऑनलाइन करते हैं। इस आनलाइन की होड़ में शादी-विवाह की वेबसाइट भी पीछे नहीं हैं। देशभर में कुछ वर्षों के अंदर कई मेट्रिमोनियल साइट्स आ चुकी हैं, इससे आनलाइन रिश्ते तय करने का ट्रेंड भी बढ़ा है। इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को चपत लगा रहे हैं। वे ऐसी मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स या इंटरनेट मीडिया साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी की बात करने के साथ लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। महानगर कोलकाता सहित आसपास के इलाकों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। अगर आप भी इस तरह आनलाइन रिश्ते तय करने की योजना में हैं तो कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है।
इन तरीके से युवक ही नहीं, युवतियों से भी ठगी
साइबर ठग वेबसाइट्स के माध्यम से युवक-युवतियों को संपर्क करते हैं। शातिर ठग सामने वाले के प्रोफेशन से मिलती जुलती खुद की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अपलोड कर देते हैं। जैसे इंजीनियर, डाक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, टीचर, प्रोफेसर, साइंटिस्ट, आईटी सेक्टर, बैंकिंग, ज्यूडिशियल सहित अन्य सेक्टर में खुद की प्रोफाइल बनाकर उसमें शामिल युवाओं से बातचीत शुरू करते हैं। इसके बाद गिफ्ट भेजने, तत्काल जरूरत पड़ने के बहाने मदद मांगने, ज्वाइंट निवेश करने सहित अन्य तरह का झांसा देकर ठगी करते हैं।
कस्टम्स फीस के नाम पर वसूलते हैं मोटी रकम
अधिकतर मामलों में ठग खुद को विदेश में रहने वाला बताते हैं। बातचीत शुरू होती है, फिर वह गिफ्ट भेजते हैं। एक दो बार गिफ्ट पहुंचता भी है। इससे सामने वाला भरोसा करने लगता है। एक दिन वह इंडिया आने की बात कहते हैं और साथ में महंगा गिफ्ट होने की बात भी बताई जाती है। अचानक फोन आता है कि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया है, छोड़ने के बदले में इतने पैसे देने होंगे। पैसे ट्रांसफर होने के बाद फोन नंबर बंद कर लेते हैं। इसमें साइबर ठग विभिन्न वेबसाइट्स के माध्मय से संपर्क करते हैं। बातचीत कर सामने वाले का भरोसा जीतने के बाद अचानक किसी इमरजेंसी का बहाना बनाते हैं और पैसे मांगते हैं। सामने वाला भरोसा करके पैसे दे देता है। इस तरह ठगी होती है। इस तरह के भी मामले आ रहे हैं कि ठग आपसे आनलाइन जुड़ते हैं। बातचीत शुरू होने के बाद किसी होटल में मिलने के लिए बुलाकर बेहोश करके अश्लील वीडियो बनाकर भी ब्लैकमेल करने लगते हैं। बचाव के लिए सीधा मोटी रकम की डिमांड रखते हैं।
शादी कर गहने और पैसे लेकर भाग रहे
कुछ मामलों में सामने आया कि फिल्मी स्टाइल में साइबर ठग युवक-युवतियों को झांसा देकर शादी भी कर लेते हैं। इसके कुछ दिन बाद ही वे पैसे और गहने लेकर फरार हो जाते हैं। इस तरह के केस में महिला ठगों की भूमिका ज्यादा होती है।
Visited 150 times, 1 visit(s) today