Sealdah Flyover : अब से यहां आप … | Sanmarg

Sealdah Flyover : अब से यहां आप …

विशेषज्ञों की राय, नहीं हटा ट्रामलाइन तो फ्लाईओवर की सेहत तेजी से होगी खराब
पिच के कोटिंग करने की प्रथा को बंद करना होगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सियालदह फ्लाईओवर की मरम्मत की जरूरत है, यह सुझाव हेल्थ एक्सपर्ट ने पहले ही दिया है। अब सियालदह फ्लाईओवर से ट्राम लाइन का भार हटाने का सुझाव दिया गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इस फ्लाईओवर की सेहत तेजी से खराब होगी। साथ ही खराब हिस्सों पर कोटिंग करने की प्रथा को भी बंद करना होगा। दरअसल, बेहद पुराने फ्लाईओवर में से एक इस सियालदह फ्लाईओवर के लिए ट्राम लाइन का भार सहन करना कठिन हाे रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं सूत्रों का कहना है कि फ्लाईओवर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त होने पर पिच पर कोटिंग करने की लंबे समय से चली आ रही प्रथा को भी बंद करने को कहा गया है। केएमडीए को पिछली परत को हटाने और एक नयी पिच देने की सिफारिश की है। उल्लेखनीय है कि केएमडीए अपने अधीन सभी फ्लाईओवर की स्वास्थ्य जांच करा रहा है। सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण का निर्णय विभाग के इंजीनियरों द्वारा लिया गया। इसके बाद स्वास्थ्य पर काम करने वाली एक संस्था को इसकी जिम्मेदारी दी गई। उस संगठन ने पूर्ण रिपोर्ट सौंपी है। फ्लाईओवर के हैमरिंग टेस्ट, यूपीडी, कोर कटिंग, संक्षारण परीक्षण, स्कैनिंग और भार क्षमता की जांच के बाद कहा कि सियालदह फ्लाईओवर उम्र के कारण पहले ही कमजोर हो चुका है। भारी वाहनों का आवागमन जारी है। ऐसे में अब ट्रामलाइन का वजन उठाना फ्लाईओवर के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।
फ्लाईओवर के लिए इन कामों का सुझाव
सूत्रों का यह भी कहना है विशेषज्ञों का कहना है कि फ्लाईओवर के ज्वाइंट प्वाइंट पर गार्डर बदलने की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक केएमडीए के अधिकारियों ने हाल ही में सियालदह फ्लाईओवर के बारे में अंतिम निर्णय लेने के लिए एक बैठक की। वहीं काम शुरू करने से पहले वहां हॉकर्स एक बड़ी समस्या है। जब तक उनका पुर्नवासन नहीं होता है, वहां काम करना संभव नहीं हो पा रहा है। सामने दुर्गापूजा है। ऐसे में हॉकर्स पुर्नवासन के लिए कितना तैयार होते है, यह एक बड़ी चुनौती से कम नहीं मानी जा रही है।

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर