अब बाहर से Kolkata आने वाले लोगों का होगा blood test ! | Sanmarg

अब बाहर से Kolkata आने वाले लोगों का होगा blood test !

बांग्लादेश से आने वाले लोगाें का कराया जा सकता है ब्लड टेस्ट
इमिग्रेशन के दौरान ब्लड टेस्ट के लिये भेजा जायेगा केंद्र को पत्र
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक दिन में डेंगू से तीन मौतों ने कोलकाता नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केएमसी अब बांग्लादेश से आने वालों लोगों के ब्लड टेस्ट के लिये राज्य सरकार की ओर से केंद्र को पत्र भेजेगा। इसके तहत बांग्लादेश से आने वाले लोगों का इमिग्रेशन के दौरान ब्लड टेस्ट किया जायेगा। मालूम हो कि बांग्लादेश में डेंगू की स्थिति चिंताजनक है, इसलिए ऐसी आशंका जतायी गयी है कि वहां से आने वाले या​त्रियों से डेंगू फैलने का खतरा और भी बढ़ सकता है। एहतियात के तौर पर केएमसी ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में केएमसी की ओर से राज्य सरकार को लिखित तौर पर जानकारी दी जायेगी। डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र को सूचित किया जाएगा ताकि इमिग्रेशन के दौरान ब्लड टेस्ट की व्यवस्था की जा सके। वहीं दूसरी ओर आज डेंगू को लेकर स्वास्थ्य भवन में वर्चुअल बैठक की जायेगी।
डायग्नोस्टिक सेंटर को जारी की गयी कारण बताओ नोटिस
गत सोमवार को महानगर में 10 वर्ष की एक बच्ची पल्लवी दे की डेंगू से मौत को लेकर निगम की ओर से उस डायग्नोस्टिक सेंटर को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है, जहां बच्ची का ब्लड टेस्ट किया गया था। निगम की ओर से बताया गया कि समय पर उस बच्ची के ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट निगम को नहीं देने के कारण ही उसे यह नोटिस भेजी गयी है। वहीं इस संबंध में अतिन घोष ने कहा कि उस बच्ची के इलाज में लापरवाही के कारण ही उसकी मौत हुई है। वह बच्ची 10 जुलाई से ही बीमार थी और उसका इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराया जा रहा था, जहां 17 जुलाई को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे किसी चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास ले जाया गया था। उसके बाद 19 जुलाई को उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया था।

Visited 140 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर