गुरुवार को इन उपायों से घर की आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, चमकेगा भाग्य

Fallback Image

कोलकाता : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि कुंडली में हमारा गुरु अच्छा हो तो हमारे सारे काम सफलता से हो जाते हैं लेकिन यदि गुरु नाराज हो तो हमारे जीवन में कोई न कोई समस्या बनी रहती हैं। कभी आर्थिक तंगी तो कभी घर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। यदि आपकी कुंडली में भी गुरु की दशा सही नहीं है और जीवन में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है तो आप भी इन उपायों को कर सकते हैं।
बृहस्पति देव की करें उपासना
गुरुवार को सुबह स्नान आदि करके बृहस्पतिदेव की पूजा और कथा करनी चाहिए, इसके साथ ही आप ध्यान लगाते हुए तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का 108 जाप करें। इससे आपके जीवन में शांति आएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
माता लक्ष्मी की करें पूजा
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से आपके लिए शुभकारी होता है। माता लक्ष्मी को वैभव का प्रतीक कहा गया है, यदि कोई व्यक्ति जो आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो, वह यदि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करता है तो उसकी रूपयों-पैसों से जुड़ी समस्याएं जल्द समाप्त हो जाती है।
न करें पैसों का लेन-देन
यदि आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो आप गुरुवार के दिन किसी भी तरीके का लेन-देन न करें। यदि आप गुरुवार को पैसों का लेन-देन करते हैं तो आपको आर्थिक हानि हो सकती हैं या फिर वह पैसा फालतू कामों में खर्च हो जाएगा।
मांस-मदिरा का सेवन न करें
गुरुवार के दिन मांस-मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। जहां तक हो सकें शुद्ध और सादे भोजन का सेवन करें। क्योंकि हमारे धार्मिक शास्त्रों में गुरुवार के दिन तामसिक भोजन और मांस-मदिरा का सेवन वर्जित माना गया हैं।
पति-पत्नी साथ में करें व्रत
यदि पति- पत्नी के रिश्ते में हमेशा लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो दोनों को साथ में गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए। इससे आपके वैवाहिक जीवन में सुधार होगा और घर के लड़ाई- झगड़े भी कम होते हैं, माना जाता है कि जिन लोगों की विवाह में देरी हो रही हैं यदि वो भी गुरुवार का व्रत रखते हैं तो विवाह संबंधी बाधा दूर होती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर